
Massive Fire Breaks Out at V2 Mart in Lucknow Telibagh Market
Lucknow V2 Mart Fire: लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र स्थित तेलीबाग बाजार में सोमवार सुबह एक कपड़े के शोरूम V-2 मार्ट में भीषण आग लग गई। घटना के वक्त शोरूम बंद था, जिससे जनहानि नहीं हुई। आग के कारण से अफरातफरी का माहौल बन गया, लेकिन मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक आग शोरूम की दूसरी मंजिल पर लगी, जबकि ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह सुरक्षित था। हादसे के समय दुकान के अंदर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। शोरूम के स्टोर मैनेजर अनुराग ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे आग लगी। असिस्टेंट मैनेजर अमित रॉय ने जब शटर खोला, तो देखा कि दुकान के अंदर धुआं भरा हुआ था। उन्होंने तुरंत आग की सूचना दी और दमकल कर्मियों को बुलाया। फायर बिग्रेड के अधिकारी के मुताबिक आग की सूचना सुबह 9:20 बजे मिली थी। इसके बाद, PGI और हजरतगंज से दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल कर्मियों ने बताया कि आग दूसरी मंजिल पर लगी थी और इसके कारण लाखों रुपये के कपड़े जल गए हैं। हालांकि, यह घटना बिना किसी जनहानि के टल गई। दुकानदार के मुताबिक, आग के कारण काफी नुकसान हुआ है, लेकिन नुकसान का वास्तविक आंकड़ा अभी तक निर्धारित नहीं हो सका है।
स्टोर के कर्मचारियों ने बताया कि आग के कारण पूरी दुकान में धुआं भर गया था, लेकिन आग के बढ़ने से पहले ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। फायर स्टेशन प्रभारी और PGI इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी मौके पर मौजूद थे और स्थिति की निगरानी कर रहे थे।
इस आग की घटना के बाद स्टोर मालिक और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली कि आग में किसी को कोई चोट नहीं आई। हालांकि, लाखों रुपये के कपड़े जल जाने के कारण आर्थिक नुकसान हुआ है। स्टोर मैनेजर अनुराग ने बताया कि कितनी राशि का नुकसान हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन नुकसान बहुत बड़ा है।
यह घटना शहर के एक प्रमुख बाजार में हुई है, जहां सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, इस बार आग लगने के बाद किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। इस घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन ने शोरूम में आग की स्थिति को लेकर जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों और सुरक्षा उपायों की विस्तृत जांच की जा रही है।
Published on:
02 Dec 2024 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
