हरदोई जिले में बुधवार को एक भीषण हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसा सांडी थाना क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर मार्ग पर लक्षनपुरवा के पास हुआ।
हरदोई से जानकारी सामने आ रही है कि टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर सवारियों से भरे ऑटो में टकरा गया। हादसे में ऑटो चालक और तीन सवारियों की मौके पर मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा सांडी थाना क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर मार्ग पर लक्षनपुरवा गांव के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार ट्रक का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और सवारियों से भरे ऑटो में जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो चालक और तीन सवारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ऑटो में मौजूद अन्य तीन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के वक्त ऑटो सांडी से हरपालपुर की ओर जा रहा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।