
ट्रक ओवरटेक करने के दौरान डीसीएम के पिछले हिस्से से टकरा गया। इससे ट्रक में लदे अंडे सड़क पर फैल गए। हादसे में ट्रक का चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने मौका देख सड़क पर बिखरे अंडे की लूट शुरू कर दी।
हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पासगवां पुल स्थित हाईवे पर ट्रक और डीसीएम आपस में भिड़ गए। दुर्घटना के बाद का दृश्य संवेदनहीनता को दिखाता है। घटनास्थल पर मौजूद लोग घायलों की मदद करने के बजाय ट्रक से गिरे अंडों को लूटने में व्यस्त हो गए। इस पूरे घटनाक्रम की खूब हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अंडे लूटने वालों की पहचान करने में जुट गई है। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
03 Dec 2024 06:30 pm
Published on:
03 Dec 2024 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
