हाथरस

गजब: साइको आशिक को केवल महिलाओं के पैरों की फोटो पसंद, मोबाइल में 1000 से ज्याद तस्वीरें मिलीं

Cyber Crime: महिला के अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकियां मिलने के मामले तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन हाथरस में धमकी का अजब-गजब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरन है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

less than 1 minute read
Feb 15, 2025
शोधकर्ताओं ने पाया कि युवा वयस्क प्लेटफ़ॉर्म और डेटिंग ऐप्स के कारण होने वाले 'सोशल मीडिया भ्रम' से पीड़ित हैं,

Cyber Crime: हाथरस में एक फौजी की पत्नी ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे एक शख्स पैरों के फोटो भेजने के मैसेज भेज रहा है, नहीं भेजने पर धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शातिर को गिरफ्तार किया। शातिर के मोबाइल की जब पुलिस ने जांच की तो उसमें एक, दो, तीन, पांच, दस नहीं बल्कि एक हजार महिलाओं के फोटो मिले। यह देख पुलिल अधिकारी भी अचरज में पड़ गए।

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें महिला ने कहा कि एक व्यक्ति उसे स्नैपचेट पर मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है। पैरों का फोटो न भेजने पर धमकी देता है। मामले में मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जिसके बाद शातिर दीपक शर्मा पुत्र प्रेमपाल निवासी भानौली थाना लोधा अलीगढ को रुहेरी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

पहले महिलाओं से करता था दोस्ती

पुलिस ने शातिर का मोबाइल फोन भी बरामद किया। मोबाइल फोन में करीब एक हजार महिलाओं के पैरों की तस्वीरें मिली। पुलिस ने शातिर से महिलाओं के पैरों के फोटो के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि दीपक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से महिलाओं से दोस्ती करता है। शातिर को मनोविकार का शिकार भी बताया जा रहा है।

स्नैपचैट पर महिला फंसी

पुलिस के अनुसार महिला ने बताया कि 24 अक्टूबर को आरोपी दीपक ने उसे स्नैपचैट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। कुछ दिनों की बातचीत के बाद आरोपी ने अश्लील टिप्पणियां करना शुरू कर दिया और पैरों की फोटो मांगने लगा। ऐसा न करने पर धमकी देने लगा। इससे वह घबरा गई और पुलिस की मदद ली।

Updated on:
15 Feb 2025 08:09 am
Published on:
15 Feb 2025 08:08 am
Also Read
View All

अगली खबर