हाथरस

दरिंदगी की इंतहा…2 छोटी बहनों का गला काटा फिर चाचा-चाची को किया लहूलूहान

Hathras Double Murder: यूपी के हाथरस में चचेरे भाई ने 2 नाबालिग बहनों की गला रेतकर हत्या कर दी। साथ ही चाचा-चाची को भी लहूलूहान कर दिया। फिलहाल, वारदात के पीछे की असल वजह सामने नहीं आई है।

2 min read
Jan 24, 2025
Murder Case

Hathras Double Murder: रिश्तों को कलंकित करते हुए कलयुगी भतीजे ने साथी के साथ गुरुवार की रात अपने लेक्चरर चाचा के सोते हुए परिवार पर धारदार हथियारों से घातक हमला कर उनकी सात व 12 साल की बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात में दंपति भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों आरोपियों विकास और लालू पाल को दबोच लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है।

गिजरौली की घटना

पुलिस के अनुसार फतेहपुर के गांव किशनपुर कपलिया निवासी छोटेलाल गौतम आशीर्वाद धाम कॉलोनी आगरा रोड गिजरौली में खुद के मकान में रहते हैं। वह मीतई के जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं। वर्ष 2018 में छोटेलाल पैरालिसिस के शिकार हो गए थे।

शराब पीकर भतीजे ने पूरे परिवार पर किया हमला

दस महीने से वह बिस्तर से नहीं उठ पा रहे थे। बुधवार को उनका भतीजा विकास अपने दोस्त के साथ शराब पीकर रात करीब बारह बजे आया। तब तक परिवार सो चुका था। रात करीब 1:30 बजे छोटेलाल, पत्नी वीरागंना, सात साल की बेटी विधि, 12 साल की सृष्टि पर विकास ने ताबड़तोड़ वार कर मार डाला।

किराएदारों को वारदात की भनक तक नहीं लगने दी

हमलावरों ने सबसे पहले छोटेलाल की गर्दन पर हमला किया तो वह बेहोश हो गये। हमलावरों को लगा कि छोटेलाल मर चुके हैं। उसके बाद हमलावर लॉबी में जमीन पर गद्दे डालकर अपनी दोनों बेटियों के साथ सो रही चाची गौरी के पास पहुंच गए। पहले हमलावरों ने नौ साल सृष्टि का चाकू से गला रेत दिया। बेटी की गले में घुटी सी चीख सुनकर गौरी की आंख खुली। जब तक वह माजरा समझ पाती पलभर में हत्यारों ने 12 साल की विधि के गले पर धारदार हथियार चलाकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। इसके तुरंत बाद हत्यारे गौरी पर टूट पड़े और गले और सिर पर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गौरी को मरा समझकर घर से चले गए। हत्यारों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि ऊपर मंजिल पर सो रहे किराएदारों को भनक तक नहीं लगी।

Also Read
View All

अगली खबर