23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंजर देख कांपा कलेजा; ट्रकों के बीच पिसीं 2 कारें, चंद मिनटों में उजड़ गईं 4 जिंदगियां

Highway Accident: उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत हो गई। किसान पथ पर हुए हादसे में दो ट्रकों के बीच दो कारें फंसने के बाद सड़क पर करीब डेढ़ घंटे तक चीत्कारें गूंजती रहीं।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Jan 24, 2025

Lucknow Road Accident, UP road Accident, Ayodhya Road Accident, Lucknow Kisan Path road Accident

Highway Accident: लखनऊ में किसानपथ पर गुरुवार शाम करीब सात बजे माती गांव के पास दो ट्रकों के बीच इनोवा और मारुति वैन पिस गईं। दोनों कारों के परखचे उड़ गए। वैन सवार मां-बेटे समेत तीन और एक इनोवा सवार की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि बीबीडी पुलिस और दमकल कर्मियों को एडवांस रेस्क्यू टेंडर मंगवाना पड़ा।

7 लोगों की हालत गंभीर

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों कारों को काटकर फंसे लोगों को निकाला गया। सभी को अस्पताल भेजा, जहां सात भर्ती कर लिए गए । इनमें कई की हालत नाजुक है। इनोवा सवार लोग कव्वाली का म्यूजिक कंसर्ट चलाते हैं।

iपुलिस के मुताबिक, इनोवा और वैन किसान पथ के रास्ते कुर्सी रोड की ओर जा रही थीं। माती गांव के पास इनोवा आगे ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। तभी पीछे से आई वैन में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। मारुति और इनोवा दोनों ट्रकों के बीच कुचल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर बीबीडी थाने के इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह, एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव पहुंचे।

दोनों गाड़ियों को काटकर घायलों को बाहर निकाला

कटिंग टू्ल्स से दोनों गाड़ियों की बाडी काटकर घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चार को मृत करार दिया, जबकि सात भर्ती कर लिए गए। वैन सवार लोग लखनऊ में देवा रोड खंडक गांव के रहने वाले हैं। इनोवा सवार शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, अमरोहा के रहने वाले हैं और कव्वाली आदि संगीत कार्यक्रम करते हैं। वे बिहार के कटिहार स्थित बाबूगंज से कव्वाली कार्यक्रम करके लौट रहे थे। इंस्पेक्टर बीबीडी के मुताबिक ट्रक चालक कन्नौज निवासी सुशील है। वह नशे में था। उसने वैन में टक्कर मारी थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतकों के नाम व पता

हादसे में जान गंवाने वालों में मुज्जफरनगर का शहजाद (38), किरन यादव पत्नी लालता प्रसाद (38) निवासी खंडक देवा रोड थाना चिनहट, लखनऊ और कुन्दन पुत्र लालता प्रसाद (18) निवासी खंडक देवा रोड शामिल हैं।

मां का इलाज कराकर लौट रहा था कुंदन

कुंदन शाम को साथी के साथ वैन से मां का इलाज कराने के लिए निकला था। मां को जुग्गौर स्थित एक डॉक्टर के क्लीनिक से दवा दिलाकर साथी के साथ लौट रहा था। इस बीच हादसा हो गया। किरन और कुंदन के साथ ही पड़ोसी हिमांशु की सांसें भी थम गईं। तीनों की मौत की खबर से खंडक गांव में मातम छा गया। बड़ी संख्या में लोग लोहिया अस्पताल पहुंचे। कुंदन और हिमांशु के परिवारीजन फूट-फूटकर रो रहे थे। बेटे और पत्नी के शव एक साथ देखते ही कुंदन के पिता लालता प्रसाद की हालत बिगड़ गई।

पुलिस ने क्रेन से हटवाईं गाड़ियां

हादसे के बाद सड़क पर गाड़ियों के टूटे हुए परखच्चे‍ फैले पड़े थे। पुलिस ने किसानपथ पर एक ओर बैरिकेडिंग करके वाहनों का आवागमन रोक दिया। घायलों को कारों से निकालने के बाद क्रेन मंगवाई। क्रेन से दोनों गाड़ियों को मौके से हटवाया गया। रास्ता खुला और करीब डेढ़ घंटे बाद किसान पथ पर वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से शुरू हो सका। हादसे के दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।

यह भी पढ़ें:यूपी के इस जिले में शीतलहर के चलते अग्रिम आदेशों तक बदली स्कूल की टाइमिंग

बिहार से लौट रहे थे इनोवा सवार

इनोवा सवार लोग म्यूजिक कंसर्ट चलाते हैं। सभी कव्वाली पेश करते हैं। वे लोग बिहार के कटिहार जनपद के बालूगंज में कव्वाली पेश करने गए थे। मंगलवार को वहां पहुंचे थे। बुधवार को कव्वाली का आयोजन था। कव्वाली पेशकर वहां से शहजाद, राजन उर्फ राजा, तस्लीम, इंतजार, सुशील, शाहरुख और शकील लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक घायलों के परिवारीजनों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे सभी लोग बिहार से निकले थे।