स्वास्थ्य

Ahn Sung Ki: दक्षिण कोरियाई एक्टर ‘अन संग की’ का 74 की उम्र में इस खतरनाक बीमारी से निधन!

Ahn Sung Ki: दक्षिण कोरियाई सिनेमा के 'नेशनल एक्टर' के रूप में जाने जाने वाले अभिनेता अन संग की (Ahn Sung Ki) का 74 साल की आयु में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन संग की को वर्ष 2019 में कैंसर रोग की पहचान हुई थी। आइए जानते हैं कि ब्लड कैंसर कितना खतरनाक होता है और इसके लक्षण व बचाव के तरीके क्या हैं?

2 min read
Jan 05, 2026
Ahn Sung Ki (image- @instarevistakoreain)

Ahn Sung Ki: दक्षिण कोरियाई सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अन संग की (Ahn Sung Ki) की 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 2019 में अन संग की के ब्लड कैंसर से पीड़ित होने की सूचना आई थी, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि 2020 में उन्हें यह बात बिल्कुल स्पष्ट कर दी गई थी कि अब उन्हें ब्लड कैंसर नहीं है, यानी वे बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। अन संग की को दक्षिण कोरियाई फिल्म जगत में 'नेशनल एक्टर' के रूप में जाना जाता था। आइए जानते हैं कि ब्लड कैंसर कितना खतरनाक होता है और इसके लक्षण क्या होते हैं?

ये भी पढ़ें

कैंसर से लंबी जंग के बाद Ahn Sung-ki का निधन, 170+ फिल्मों का शानदार सफर थमा, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

ब्लड कैंसर कितना खतरनाक होता है?(Blood Cancer Danger)

ब्लड कैंसर को सबसे खतरनाक कैंसरों में से एक माना जाता है क्योंकि ब्लड कैंसर किसी एक अंग में गांठ के रूप में न होकर पूरे शरीर में फैलता है। ब्लड कैंसर हमारे रक्त और बोन मैरो में होता है। बोन मैरो ट्रांसप्लांट और इम्यूनोथेरेपी के माध्यम से इस कैंसर को खत्म किया जा सकता है। यदि समय रहते इसके लक्षणों की पहचान नहीं की जाए, तो यह रक्त के माध्यम से शरीर के किसी भी अंग को नुकसान पहुंचा सकता है।

ब्लड कैंसर के लक्षण क्या होते हैं?(Blood Cancer Symptoms)

  • लगातार बहुत तेज बुखार आना।
  • सर्दियों में भी बहुत ज्यादा पसीना आना।
  • हड्डियों और जोड़ों में तेज दर्द होना।
  • नाक और मसूड़ों से रक्त आना।
  • गर्दन पर मुलायम गांठें बनना।

ब्लड कैंसर से बचने के उपाय क्या होते हैं?(Blood Cancer Prevention)

  • बेंजीन जैसे हानिकारक केमिकल्स से बचें।
  • बिना जरूरत के एक्स-रे (X-ray) और सीटी स्कैन से बचें।
  • जितना हो सके स्वस्थ जीवनशैली (Healthy Lifestyle) अपनाएं।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालिफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से न आजमाएं, बल्कि इस बारे में विशेषज्ञ या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Also Read
View All

अगली खबर