स्वास्थ्य

Cancer Risk Rising : लाखों साल पुराना ‘जॉम्बी वायरस’ हमारे डीएनए में छिपा, कैंसर का खतरा बढ़ा

Cancer Risk Rising : पूर्वजों की देन : अमरीकी शोध में दावा, बिगाड़ सकते हैं जीन की सीक्वेंसइंसान में पीढ़ी-दर-पीढ़ी पहुंचते रहे तीन करोड़ साल प्राचीन जोंबी वायरस, कैंसर का खतरा

less than 1 minute read
Aug 01, 2024
Zombie Virus Hidden in Human DNA: New Threat to Cancer

Cancer Risk Rising : अमरीकी वैज्ञानिकों ने शोध में दावा किया है कि इंसान के जीनोम (DNA Set) में जोंबी वायरस (Zombie Virus) छिपे होते हैं। ये जीन की सीक्वेंस में गड़बड़ी कर सकते हैं और कैंसर का कारण (Cause of cancer) बन सकते हैं। शोध के मुताबिक हमारे प्राइमेट पूर्वज करीब तीन करोड़ साल पहले इस वायरस से संक्रमित हुए थे। पीढ़ी-दर-पीढ़ी ये इंसानों में पहुंचते रहे।

Ancient Zombie Virus Passed Down Generations: Increased Cancer Risk

कोलोराडो यूनिवर्सिटी के जैव सूचना विज्ञानी आत्मा इवानसेविक की अगुवाई में हुए शोध में पाया गया कि कैंसर अपने विकास के लिए जोंबी वायरस (Zombie Virus) के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल कर सकता है। जीनोम बायोलॉजिस्ट और शोध के लेखकों में शामिल एडवर्ड चुओंग ने कहा, कई और बीमारियों के पीछे भी यह प्राचीन वायरस हो सकता है। पहले के कई शोध में इस वायरस को 'जंक' डीएनए कहकर खारिज कर दिया गया था।

इन्हीं से मिले स्विच

एडवर्ड चुओंग का कहना है कि कैंसर कोशिकाएं (Cancer cells) बहुत सारे जीन को सक्रिय करती हैं, लेकिन कोई स्पष्ट तौर पर नहीं जानता था कि उन्हें कौन सक्रिय करता है। शोध में पता चला है कि उन्हें सक्रिय करने वाले कई स्विच इन प्राचीन वायरस से मिले। यह वायरस आम तौर पर निष्क्रिय रहता है, लेकिन मानव प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होने पर सक्रिय हो जाता है।

ईआरवी के अवशेष

शोधकर्ताओं ने कोलोरेक्टल कैंसर ऊतकों की कोशिका रेखा के अध्ययन में पाया कि लॉन्ग टर्मिनल रिपीट-10 (एलटीआर-10) नाम का एंडोजेनस रेट्रोवायरस (ईआरवी) जीन के पैटर्न को नियंत्रित करता है। ट्यूमर की उत्पत्ति ईआरवी की गड़बड़ी से होती है। जोंबी वायरस (Zombie Virus) क्षतिग्रस्त ईआरवी के अवशेष हैं।

Also Read
View All

अगली खबर