Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह को बैंकॉक से लौटने के बाद से बार-बार बुखार और कमजोरी हो रही है। उनकी सेहत को लेकर मेडिकल जांच जारी है। अगर आपको भी ऐसे लक्षण हैं, तो यह गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है । डॉक्टर ने बताए ये कारण...
Comedian Bharti Singh: कॉमेडियन क्वीन भारती सिंह की तबीयत बैंकॉक ट्रिप से लौटने के बाद लगातार खराब चल रही है। उन्होंने अपने व्लॉग में खुलकर अपनी सेहत के बारे में बताया। उनके अनुसार, उन्हें बार-बार बुखार आ रहा है, जिससे वह काफी परेशान हैं। लगातार बुखार आना गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। इस बारे में हमने डॉक्टर से बात की, जिन्होंने ऐसे लक्षणों को गंभीर बताया। आइए जानते हैं इसके कारण।
कॉमेडियन भारती सिंह ने बैंकॉक यात्रा के बाद अपनी बिगड़ती सेहत की जानकारी अपने व्लॉग में दी। उन्होंने बताया कि लौटने के बाद से उन्हें बार-बार बुखार आ रहा है, जिसके बाद उनके पति हर्ष ने ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह दी। टेस्ट का जिक्र करते हुए भारती भावुक हो गईं और बताया कि उन्हें मेडिकल प्रक्रियाओं से डर लगता है।
डॉ. हिमांशु गुप्ता (फिजिशियन) का कहना है कि बार-बार बुखार आना सिर्फ सामान्य वायरल नहीं होता, यह कई बार किसी अंदरूनी या गंभीर स्वास्थ्य समस्या की ओर इशारा कर सकता है। डॉक्टरों के अनुसार, बार-बार बुखार आने के कुछ संभावित कारण हो सकते हैं।
लगातार ट्रैवल - लगातार ट्रैवल करने से शरीर की इम्यूनिटी पर असर पड़ता है, जो बार-बार बुखार आने का एक संभावित कारण हो सकता है।
मौसम में बदलाव – तापमान में उतार-चढ़ाव से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हो सकती है।
वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण – जैसे टायफॉइड, डेंगू, मलेरिया, टीबी या यूरिन इन्फेक्शन।
इम्यून सिस्टम की कमजोरी – बार-बार बीमार पड़ना शरीर की इम्यून सिस्टम के कमजोर होने का संकेत है।
थकान, तनाव और नींद की कमी - ये सभी शरीर को कमजोर बनाकर बुखार जैसी समस्याओं को बढ़ा सकते हैं।
गंभीर बीमारियां – जैसे ल्यूकेमिया या लिम्फोमा, जिनमें लगातार बुखार एक लक्षण हो सकता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।