स्वास्थ्य

Bigg Boss OTT 3 : शिवानी ही नहीं एक और कंटेस्टेंट को भी पैनिक अटैक, जानिए ये कितना खतरनाक और लक्षण क्या हैं

Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Health Update : बिग बॉस के दो कंटेस्टेंट पैनिक अटैक से जूझ रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट शिवानी 15 दिन से अस्पताल में हैं। जानिए, पैनिक अटैक आने का कारण और लक्षण।

2 min read
Jan 14, 2026
बिग बॉस कंटेस्टेंट की तस्वीर | Photo - Bigg Boss

Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Health Update : बिग बॉस के दो कंटेस्टेंट की पैनिक अटैक वाली खबर सामने आई है। बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आई शिवानी कुमारी का एक वीडियो वायरल है जिसमें वो बेहोशी की स्थिति में दिख रही हैं। साथ ही फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं। वहीं, बिग बॉस तमिल 9 की कंटेस्टेंट शांद्रा को भी पैनिक अटैक आने की खबर आई थी। ऐसे में ये समझना बेहद जरूरी है कि पैनिक अटैक क्या होता है और पैनिक अटैक के लक्षण क्या हैं (Panic attack symptoms) ?

बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर शिवानी की खबर आज मीडिया में आई है। इनके मैनेजर ने जूम के साथ कई बातें शेयर की हैं। वो 15 दिनों से तनाव वाली जिंदगी से जूझ रही हैं। लगातार वो अपने जीवन की घटनाओं से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने परिवार और पड़ोसियों से परेशान हैं। इस कारण से शिवानी को पैनिक अटैक आया।

ये भी पढ़ें

Prashant Tamang Death Reason : सिंगर प्रशांत तमांग की मौत का कारण पत्नी ने बताया, डॉक्टर ने बोले- ये बीमारी नहीं…

सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ…

सीने में दर्द, सिर में दर्द, सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण दिखे जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, शिवानी की स्थिति अभी ठीक बताई जा रही है। इसी तरह एक सप्ताह पहले कंटेस्टेंट शांद्रा के पैनिक अटैक की खबर आई थी वो भी तनाव वाले जीवन से जूझ रही थी।

पैनिक अटैक के दौरान क्या होता है?

डॉ. हिमांशु गुप्ता कहते हैं, जब पैनिक अटैक आता है, तो शरीर में एड्रेनालाईन (Adrenaline) हार्मोन का सैलाब आ जाता है। इसके बाद व्यक्ति के शरीर पर ये कुछ लक्षण दिखते हैं:

  • तेज धड़कन (Palpitations)।
  • सांस लेने में तकलीफ या दम घुटना।
  • हाथ-पैर कांपना या सुन्न होना।
  • चक्कर आना।

पैनिक अटैक से राहत के लिए क्या करें?

अगर आपको या आपके सामने किसी को पैनिक अटैक आए, तो '5-4-3-2-1' नियम अपनाएं। इससे आपको राहत मिल सकती है-

  • ऐसी 5 चीजें देखें जो आपके सामने हैं।
  • ऐसी 4 चीजें छुएं जिन्हें आप महसूस कर सकते हैं।
  • ऐसी 3 आवाजें सुनें जो आसपास हो रही हैं।
  • ऐसी 2 चीजें सूंघें जिनकी खुशबू आ रही हो।
  • ऐसी 1 चीज के बारे में सोचें जिसका स्वाद आप ले सकते हैं।

अगर स्थिति बिगड़ने लगे तो आपको फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए या अस्पताल जाना चाहिए। क्योंकि, कई बार पैनिक अटैक जानलेवा हो सकता है।

ये भी पढ़ें

Anil Agarwal Son Death : अनिल अग्रवाल के बेटे की दर्दनाक मौत, राजस्थान से की पढ़ाई… जानिए अग्निवेश अग्रवाल की लाइफ के बारे में

Also Read
View All

अगली खबर