Excessive Water Intake Can Be Lethal : जब एक इंसान को प्यास लगती है तब वह खूब सारा (Drinking excess water) पानी पी जाता है लेकिन क्या आपको पता है ज्यादा पानी पीने से हमारी मौंत भी हो सकती है।
Excessive Water Intake Can Be Lethal : जब एक इंसान को प्यास लगती है तब वह खूब सारा (Drinking excess water) पानी पी जाता है लेकिन क्या आपको पता है ज्यादा पानी पीने से हमारी मौंत भी हो सकती है। हमें दिन में कितना पानी पीना चाहिए और कितना नहीं यह सब निश्चित होता है। लेकिन एक व्यक्ति बिना जाने खूब पानी पी जाता है जिससे शरीर में कई समस्याएं उत्पन हो सकती है।
एक्सपर्ट्स कहते है कि जब व्यक्ति जरूरत से ज्यादा पानी (Drinking excess water) पीता है तो यह उसके लिए जानलेवा हो सकता है और उसको वाटर टाॅक्सिसिटी हो सकती है। एक्सपर्ट्स कहते है कि एक स्वस्थ व्यक्ति को दिन में 3 से 4 लीटर पानी पीना चाहिए जिससे वह स्वस्थ रह सके।
एक्सपर्ट्स बताते है कि जब एक साथ व्यक्ति बहुत सारा पानी पी जाता है तब वाटर टाॅक्सिसिटी हो जाता है जिसमें खून में सोडियम की मात्रा नाॅर्मल से बहुत कम हो जाती है। यह सब तब होता है जब शरीर में पानी में मात्रा ज्यादा होने से सोडियम उसमें घुलता है। इससे दिमाग की सेल्स यानी कोशिकाओं में सूजन आ जाती है। सूजन से शरीर के अंगों में खून की सप्लाई बंद हो जाती है। इस सूजन को ब्रेन एडीमा कहा जाता है।
एक्सपर्ट्स कहते है कि यह समस्या काफी कम होती है लेकिन जब भी कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा (Drinking excess water) पानी पीता है तो इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स ब्लड में डाइल्यूट हो जाते है।
- पेट फूल जाना
- दिल के लिए खतरा
- खून में सोडियम की कमी
- किडनी का कमजोर हो जाना
- धूप से आने पर
- खेलने के बाद
- दौडने या जिम के बाद
- गर्म दूध या चाय पीने के बाद