Hello Doctor : सर्दियों में पिंपल्स के गड्ढे, स्किन फटना और एलर्जी क्यों बढ़ती है? जानें डॉक्टर से 10 महत्वपूर्ण सवालों के आसान और भरोसेमंद जवाब।
Hello Doctor : यह सर्दियों का मौसम त्वचा के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता। पिंपल्स के गड्ढे, ठंड में फटती स्किन, अचानक होने वाली एलर्जी और कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स इन दिनों आम हो जाती हैं। ऐसे में लोग घर पर किए जाने वाले उपायों से लेकर सही इलाज तक कई सवालों के जवाब तलाशते रहते हैं। इसीलिए हमने आपके लिए त्वचा विशेषज्ञों से उन 10 सबसे जरूरी सवालों के वैज्ञानिक और आसान जवाब जुटाए हैं, ताकि आप अपनी स्किन को इस मौसम में भी हेल्दी, सॉफ्ट और ग्लोइंग रख सकें।
डॉ. संकल्प शास्त्री एक वरिष्ठ जनरल फिजिशियन और प्रसूति विशेषज्ञ हैं। वे सूर्या अस्पताल, जयपुर में मेडिसिन विभाग के प्रमुख रह चुके हैं और डब्ल्यूएचसी ए.जे हॉस्पिटल, में इमरजेंसी मेडिसिन एवं ऑब्सटेट्रिक्स क्रिटिकल केयर यूनिट के प्रमुख भी रहे हैं। यह फोर्टिस एस्कॉट्र्स हॉस्पिटल, जयपुर में क्रिटिकल केयर विभाग से जुड़े रहे हैं और एसीएलएस, बीएलएस प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं। आपने एसडीएमएच, जयपुर में वरिष्ठ निवासी के रूप में भी सेवाएं दी हैं। यह एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वक्ता भी हैं।