World Asthma Day 2024 : हर साल मई महीने के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है. ये दमा की बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. दमा (Asthma) एक ऐसी सांस संबंधी बीमारी है जिसमें सांस की नली में सूजन आ जाती है और ये सिकुड़ जाती हैं. इससे सीने में जकड़न, खांसी, घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं होती हैं. इस दिन का आयोजन ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा (GINA) नामक संस्था करती है.
5 Yoga Asanas Control Asthma : हर साल मई महीने के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day 2024 ) मनाया जाता है. इस साल 2024 की थीम है "अस्थमा शिक्षा सशक्त बनाती है" (Asthma Education Empowers ) ये इस बात पर ज़ोर देती है कि दुनियाभर में दमा (Asthma) की बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए एकजुट होना और साथ मिलकर काम करना कितना ज़रूरी है.
इस खास दिन का फायदा उठाते हुए, हम आज दमा (Asthma) को मैनेज करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में जानेंगे. योग, दमा (Asthma) को काबू करने में काफी मददगार हो सकता है. योग करने से शांत रहने में मदद मिलती है, सांस लेने के तरीके बेहतर होते हैं और सांस की मांसपेशियां मज़बूत बनती हैं. आइए अब कुछ आसान योगासन और उन्हें करने की विधि के बारे में पढ़ते हैं. इनको अपनाकर आप भी अपने दमे (Asthma) को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं.
भुजंगासन एक पीठ को पीछे की ओर मोड़ने वाला आसन है जो सीने और फेफड़ों को खोलता है, जिससे सांस लेने की क्षमता बढ़ती है और सांस लेने में तकलीफ कम होती है।
सेतुबंधासन छाती, गर्दन और रीढ़ की हड्डी को खींचता है, जिससे फेफड़ों का कार्य बेहतर होता है और सांस लेना आसान हो जाता है।
उष्ट्रासन छाती को खोलता है और शरीर के अगले हिस्से को फैलाता है, जिससे फेफड़ों की क्षमता में सुधार होता है और बेहतर सांस लेने में मदद मिलती है।
ताड़ासन शरीर की मुद्रा को सुधारता है, सीने को चौड़ा करता है, और गहरी सांस लेने में मदद करता है, जिससे फेफड़ों का कार्य insgesamt (tujhmala) बेहतर होता है।
दमा के लिए ये योगासन तो बहुत फायदेमंद हैं, लेकिन याद रखें कि योग का अभ्यास किसी प्रशिक्षित योग गुरु के मार्गदर्शन में ही करना चाहिए. ये खासकर तब ज़रूरी है जब आपको दमा या कोई और बीमारी हो. इससे ये आसान सुरक्षित और अधिक प्रभावी तरीके से किए जा सकते हैं. साथ ही, कोई भी नया व्यायाम या योग शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें. वो आपकी स्थिति को देखते हुए बताएंगे कि ये आपके लिए उपयुक्त हैं या नहीं.