Monkeypox : मंकीपॉक्स एक संक्रामक बीमारी है, जो मंकीपॉक्स (monkeypox) वायरस के कारण होती है। यह वायरस ऑर्थोपॉक्सवायरस परिवार का हिस्सा है, जिसमें स्मॉलपॉक्स भी शामिल है। मंकीपॉक्स के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, सूजी हुई लिम्फ नोड्स, और एक विशेष प्रकार का दाना होता है, जो बाद में पस से भरे फफोलों में विकसित हो जाता है।
Monkeypox : मंकीपॉक्स एक संक्रामक बीमारी है, जो मंकीपॉक्स (monkeypox) वायरस के कारण होती है। यह वायरस ऑर्थोपॉक्सवायरस परिवार का हिस्सा है, जिसमें स्मॉलपॉक्स भी शामिल है। मंकीपॉक्स के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, सूजी हुई लिम्फ नोड्स, और एक विशेष प्रकार का दाना होता है, जो बाद में पस से भरे फफोलों में विकसित हो जाता है। यह वायरस मुख्यतः संक्रमित जानवरों, विशेषकर कृंतकों, या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से मनुष्यों में फैलता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का के अनुसार हर वर्ष 1 अरब से ज्यादा लोग जानवरों की बामारी के कारण संक्रमित हो जाते हैं। इनमें से लाखों लोगों की तो मौत हो जाती है। WHO ने दावा किया है कि तीन दशकों में इंसानों में 30 तरह की नई बीमारियां सामने आई हैं और इनमें से 75% जानवरों की वजह से फैली हैं। उनका कहना है कि ये बीमारियां जानवरों को खाने व उनको बंदी बनाकर रखने से हुई है।
कुछ साल पहले दी गई चेतावनी में वैज्ञानिकों ने कहा था कि कोविड आखरी बीमारी नहीं है हमें भविष्य में ऐसी कई बीमारियों का सामना करना पढ़ सकता है। उन्होंने ने कहा था इसलिए हमें जानवरों में होने वाली बीमारियों को जानना होगा और उनसे सर्तक रहना होगा।
रिपोर्ट बताती है कि दुनिया में 90% से ज्यादा मांस फैक्ट्री फार्म से आता है. इन फार्म्स में जानवरों को स्थिति बहुत दयनीय होती है इनमें इनको ठूंस-ठूंसकर रखा जाता है, जिससे वायरल बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
साल 2013 में आई संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन की एक रिपोर्ट कहती है कि लाइवस्टॉक हेल्थ हमारी ग्लोबल हेल्थ चेन की सबसे कमजोर कड़ियों में से एक है।
एमपॉक्स एक वायरल संक्रमण है जिसमें छोटे छोटे दाने निकल आते हैं जो दर्दनाक साबित होते है। रिपोर्ट के अनुसार ज़्यादातर लोग कुछ हफ़्तों के बाद बिना इलाज के ठीक हो जाते हैं।
ये इसके कुछ लक्षणों में शामिल है।