8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brain Fitness Tips: सिर्फ बादाम नहीं, ये 5 डेली हैबिट्स बनाएंगी आपका दिमाग को AI जैसी स्पीड

Brain Fitness Tips: लोग मानते हैं कि सिर्फ बादाम खाने से दिमाग AI की तरह तेज चलता है, लेकिन आपको बता दें कि रोजमर्रा की कुछ हेल्दी आदतें अपनाने से भी आपका दिमाग उसी तरह तेज और फोकस्ड हो सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Dec 08, 2025

Mind Power Boost, Brain Boosting Habits,

Healthy Brain Routine|फोटो सोर्स – Freepik

Brain Fitness Tips: तेज दिमाग सिर्फ बादाम खाने से नहीं बनता, बल्कि रोजमर्रा की कुछ स्मार्ट आदतें ही आपकी सोच, फोकस और मेमोरी को वास्तव में मजबूत बनाती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका दिमाग तेजी से काम करे और समस्या-समाधान में AI जैसी स्पीड दिखाए, तो इन आसान डेली हैबिट्स को अपनी रूटीन में शामिल करना बेहद फायदेमंद हो सकता है। थोड़े-से बदलाव आपकी मेंटल परफॉर्मेंस को अगले लेवल तक ले जा सकते हैं।

दिमाग को दें ‘रोज का अपडेट’

जैसे हमारे फोन को अपडेट्स की जरूरत होती है, वैसे ही दिमाग को भी नई चुनौतियों और एक्टिविटी की जरूरत होती है। रोजाना एक ही रूटीन में फंसने से ब्रेन धीरे-धीरे सुस्त पड़ जाता है। नई भाषा सीखना, पजल्स या सुडोकू खेलना, या कोई नया स्किल या इंस्ट्रूमेंट ट्राय करना ये सभी आदतें ब्रेन में नई न्यूरल कनेक्शन बनाती हैं और सोचने-समझने की क्षमता तेज करती हैं।

मेडिटेशन

दिनभर विचार, तनाव और चिंता दिमाग की स्पीड को स्लो कर देते हैं। मेडिटेशन मानसिक कचरे को साफ करने का आसान तरीका है। रोजाना 10 मिनट शांत बैठकर सिर्फ सांसों पर ध्यान दें। धीरे-धीरे आपका दिमाग साफ, शांत और तेज काम करने लगता है, तनाव और ओवरथिंकिंग भी कम होती है।

‘स्लीप मोड’ ब्रेन का असली पावर बटन

ठका हुआ कंप्यूटर जैसे हैंग हो जाता है, वैसे ही नींद की कमी से दिमाग भी धीमा हो जाता है। हर दिन 7–8 घंटे की क्वालिटी स्लीप लेना, सोने से 30 मिनट पहले स्क्रीन से दूरी बनाए रखना और फिक्स्ड स्लीप रूटीन रखना आपके दिमाग की मेमोरी, फोकस और डिसीजन-मेकिंग पावर को बढ़ाता है।

मल्टीटास्किंग छोड़ें, ‘लेजर फोकस मोड’ अपनाएं

एक साथ कई काम करना स्मार्ट लगता है, लेकिन यह दिमाग को थका देता है और प्रोडक्टिविटी घटाता है। एक बार में सिर्फ एक काम करना, काम के दौरान नोटिफिकेशन कम रखना और छोटे-छोटे 25–30 मिनट के फोकस सेशन रखना आपको तेज और प्रभावी बनाता है।


शरीर चलेगा, तभी दिमाग दौड़ेगा

शारीरिक एक्टिविटी सिर्फ बॉडी के लिए नहीं, बल्कि ब्रेन के लिए भी जरूरी है। रोजाना 20 मिनट वॉक, हल्की स्ट्रेचिंग या योग करने से ब्रेन में ब्लड फ्लो और ऑक्सीजन बढ़ती है, जिससे सीखने, ध्यान और याददाश्त की क्षमता बेहतर होती है।