8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Food For Hair Growth: बाल झड़ना बंद, ग्रोथ दोगुनी, ये 5 सुपरफूड्स बढ़ाएंगे आपके बालों की ग्रोथ

Food For Hair Growth: आप जो कुछ भी खाते हैं उसका असर आपकी हेल्थ पर पड़ता है।ऐसे में अगर आपके भी बाल झड़ रहे हैं? या ग्रोथ स्लो हो गई है? तो महंगे शैंपू और सीरम की नहीं सही खाने की जरूरत है आपको।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

image

Priyanka

Dec 08, 2025

Food for Hair Growth, Hair Growth Diet, Healthy Hair Foods, Best Foods for Hair,

Hair Nutrition Foods|फोटो सोर्स – Freepik

Food For Hair Growth: आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में हेल्थ प्रॉब्लम होना आम बात बन गई है, और इन्हीं में सबसे ज्यादा परेशान करने वाला मुद्दा है,बाल झड़ना। अगर आपके भी बाल तेजी से गिर रहे हैं या उनकी ग्रोथ रुक-सी गई है, तो सिर्फ महंगे शैंपू और सीरम को दोष देने से पहले अपनी डेली डाइट पर नजर डालें।क्योंकि सच यही है बालों की मजबूती बाहर से नहीं, अंदर से शुरू होती है। जो आप अपनी प्लेट में डालते हैं, वही आपके हेयर हेल्थ में सीधा असर दिखाता है।आइए जानें कुछ पावरफुल फूड्स के बारे में जो बालों की ग्रोथ को कर सकता है तेज।

रिसर्च क्या कहती है?


बाल असल में केराटिन नाम के प्रोटीन से बने होते हैं। अगर आपकी डाइट में प्रोटीन की कमी होती है, तो बालों की ग्रोथ रुक जाती है और स्ट्रैंड्स भी कमजोर होने लगते हैं। Nutritional Deficiency Studies, Clinical Trials on Alopecia Patients रिसर्च बताती हैं कि आयरन, जिंक, विटामिन D, बायोटिन और दूसरे B-विटामिन्स की कमी से हेयर फॉल बढ़ता है। इसके अलावा विटामिन A, C और E जैसे एंटीऑक्सीडेंट भी बालों के लिए जरूरी हैं।

बालों की फाउंडेशन है प्रोटीन रिच फूड्स

प्रोटीन बालों के लिए रॉ मटीरियल जैसा है। बिना इसके नए बाल बन ही नहीं सकते। अगर हेयर फॉल की समस्या है, तो आप रोज 2 अंडे खा सकते हैं। 2–3 महीने में फर्क दिखाई दे सकता है।

  • अंडे: प्रोटीन और बायोटिन दोनों का बढ़िया सोर्स, जो केराटिन प्रोडक्शन में मदद करते हैं।
  • दही या ग्रीक योगर्ट: डाइजेशन भी सही रखता है और अच्छा प्रोटीन देता है।
  • पनीर या टोफू: वेज लोगों के लिए बेस्ट प्रोटीन विकल्प।
  • दालें: चना, राजमा, मूंग और मसूर सभी बेहद असरदार।
  • फिश और चिकन: नॉन-वेज खाने वालों के लिए सुपर प्रोटीन सोर्स।

हरी पत्तेदार सब्जियां और आयरन

  • ये फैक्ट है कि आयरन की कमी से बाल झड़ते हैं। आयरन की वजह से ही रेड ब्लड सेल्स बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचाती हैं। हरी सब्जियों के साथ नींबू या आंवला लेना फायदेमंद है, क्योंकि विटामिन C आयरन को अवशोषित करने में मदद करता है।मेथी के पत्ते: बेहद हेल्दी और हेयर-फ्रेंडली।
  • सहजन के पत्ते: एक पावरहाउस फूड।
  • राजमा और चना: आयरन से भरपूर।

ओमेगा-3 और हेल्दी फैट्स

स्कैल्प को भी मॉइस्चराइजेशन चाहिए। हेल्दी फैट्स ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं और इंफ्लेमेशन कम करते हैं, जिससे बाल पतले होने से बचते हैं। सरसों का तेल या कोल्ड-प्रेस्ड ऑलिव ऑयल अच्छे विकल्प हैं।

  • फैटी फिश: सैल्मन, मैकेरल, ओमेगा-3 और हेल्दी फैट्स के लिए परफेक्ट।
  • अखरोट: रोज 4–5 पीस खाएं।
  • अलसी के बीज: पाउडर बनाकर दही में मिलाकर लें।
  • चिया सीड्स: पानी में भिगोकर या स्मूदी में।
  • सूरजमुखी के बीज: स्नैक्स की तरह खा सकते हैं।

नट्स और सीड्स


एक मुट्ठी मिक्स नट्स और सीड्स रोज खाने से हेयर हेल्थ में जबरदस्त फर्क दिखता है। इन्हें सुबह दही में या शाम को स्नैक की तरह लें। सीड्स को भिगोकर खाने से फायदा और बढ़ जाता है।

  • बादाम: बायोटिन और विटामिन E से भरपूर।
  • काजू: जिंक और सेलेनियम का अच्छा सोर्स।
  • अखरोट: ओमेगा-3 और प्रोटीन दोनों देता है।
  • कद्दू के बीज: जिंक से भरपूर।
  • सूरजमुखी के बीज: विटामिन E का पावरहाउस।
  • अलसी और चिया: ओमेगा-3 और फाइबर देते हैं।

रंग-बिरंगे फल

जितने ज्यादा कलर्स आपकी प्लेट में होंगे, उतने ही ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट मिलेंगे, ये बालों के फॉलिकल्स को डैमेज से बचाते हैं। विटामिन C कोलेजन बनाने में और प्लांट-बेस्ड आयरन को एब्जॉर्ब करने में मदद करता है।

  • आंवला: सुपरफूड रोज 1–2 खाएं।
  • बेरीज: स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी।
  • संतरा, मौसमी, नींबू: सिट्रस फलों के फायदे कमाल के।
  • अमरूद: सस्ता लेकिन बेहद असरदार।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।