स्वास्थ्य

Morning Heart Attack: हार्ट अटैक अलर्ट! सुबह के समय सबसे ज्यादा क्यों होता है दिल पर अटैक

Morning Heart Attack: आपने अक्सर सुना होगा कि लोगों को अचानक हार्ट अटैक का खतरा ज्यादातर सुबह के समय होता है। यही नहीं, रिसर्च भी यह मानती है कि हार्ट अटैक के मामलों का खतरा सुबह के समय सबसे ज्यादा देखा जाता है।

2 min read
Sep 14, 2025
Early morning heart attack causes|फोटो सोर्स – Freepik

Morning Heart Attack Risk: सुबह का समय दिन की शुरुआत का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि सुबह का वही वक्त दिल से जुड़ी समस्याओं के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है? आपने अक्सर सुना होगा कि लोगों को अचानक हार्ट अटैक का खतरा ज्यादातर सुबह के समय होता है। यही नहीं, रिसर्च भी यह मानती है कि हार्ट अटैक के मामलों का खतरा सुबह के समय सबसे ज्यादा देखा जाता है। दरअसल, इस दौरान ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल और तनाव जैसी स्थितियां अगर पहले से मौजूद हों तो यह जोखिम और बढ़ा सकती हैं।

ये भी पढ़ें

Sudden Death Reason : अचानक हो रही मौतों का कारण हार्ट अटैक नहीं, ये बीमारी है, कार्डियोलॉजिस्ट ने बताई सच्चाई

सुबह खतरनाक क्यों होती है?

ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट का बढ़ना

नींद से उठते ही शरीर में कॉर्टिसोल और एड्रेनालाईन जैसे स्ट्रेस हार्मोन तेजी से सक्रिय हो जाते हैं। ये ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट दोनों को बढ़ा देते हैं। अगर धमनियों में पहले से प्लाक जमा है, तो अचानक बढ़ा दबाव उसे फोड़ सकता है और खून का थक्का (क्लॉट) बनने की संभावना बढ़ जाती है।

ब्लड सेल्स का सिकुड़ना

सुबह शरीर का तापमान अपेक्षाकृत कम होता है। इस वजह से ब्लड सेल्स सिकुड़ जाती हैं और ब्लड फ्लो पर दबाव बढ़ जाता है। दिल के मरीजों या कमजोर धमनियों वाले लोगों में यह स्थिति ज्यादा खतरनाक हो सकती है।

खून का गाढ़ा होना

सुबह के वक्त खून सामान्य से ज्यादा गाढ़ा हो जाता है। प्लेटलेट्स एक-दूसरे से अधिक चिपकने लगते हैं, जबकि शरीर की थक्का घोलने की क्षमता घट जाती है। ऐसे में ब्लॉकेज का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है।

रिसर्च की पुष्टि

अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी की एक स्टडी बताती है कि सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच हार्ट अटैक का रिस्क लगभग 40% ज्यादा रहता है। वहीं, बीबीसी हेल्थ की रिपोर्ट कहती है कि सुबह के समय होने वाले हार्ट अटैक, शाम या रात की तुलना में दिल की मांसपेशियों को 20-25% ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।

सुबह के ट्रिगर फैक्टर

  • उठते ही भारी एक्सरसाइज करना।
  • अधूरी नींद या देर रात तक जागना।
  • ज्यादा तनाव लेना।
  • सर्द मौसम में अचानक बाहर निकलना।

बचाव के आसान उपाय

  • सुबह उठते ही धीरे-धीरे स्ट्रेचिंग करें और शरीर को एक्टिव होने का समय दें।
  • उठते ही पानी पिएं ताकि खून पतला हो और ब्लड फ्लो सुचारू रहे।
  • पर्याप्त और गहरी नींद लें।
  • अगर पहले से हृदय रोग है तो दवाइयां समय पर लें और सुबह की एक्टिविटी में जल्दबाजी न करें।

ये भी पढ़ें

Heart Attack Linked With Oral Hygiene: दांतों की गंदगी से जुड़ा है दिल का खतरा! स्टडी में मिला कनेक्शन

Also Read
View All

अगली खबर