स्वास्थ्य

Rum Benefits and Side Effects : “सर्दी में रम दवा है…?”, इस पर कैंसर डॉक्टर की ये बातें आंखें खोल देंगी

Rum Benefits and Side Effects : रम पीने के फायदों को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं। आइए, कैंसर सर्जन डॉ. जयेश शर्मा से जानते हैं कि रम को दवा समझकर पीना कितना सही है या खतरनाक है?

2 min read
Dec 19, 2025
रम पीने से जुड़े मिथ और सच | Photo - Gemini AI

Rum Benefits and Side Effects : सर्दी आते ही पीने वालों के बीच रम अपनी स्पेशल जगह बना लेता है। कई लोग तो रम से बीमारी भगाने तक की बात करने लगते हैं। इसलिए, गूगल पर भी इस तरह की चीजें सर्च हो रही हैं- "रम पीने से शरीर में गर्म आती है? सर्दी खांसी के लिए कौन सी शराब अच्छी है? रम से दर्द दूर हो सकता है?" पर, शराब पीने से कैंसर होता है, लिवर-किडनी डैमेज हो सकती है…। इसलिए, रम को दवा समझने वालों को कैंसर डॉक्टर की ये बात समझने की जरुरत है।

ये भी पढ़ें

Rum for Winter Health : “रम पी लो सर्दी-खांसी, दर्द-बुखार ठीक?”, 3 डॉक्टर ने बताया इसके पीछे का सच

क्या सच में रम है दवा?

कैंसर सर्जन डॉ. जयेश शर्मा ने कहा, रम को दवा समझें या दारू? इसका जवाब रम की बोतल पर लिखा होता है। किसी भी ब्रांड की रम बोतल खरीदें उस पर लिखा होता है- "शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।" फिर भी अगर किसी को रम पीने से सर्दी-खांसी में आराम मिल रहा है तो उसको अब कुछ और बात समझने की आवश्यकता है।

रम पीने से अच्छा महसूस क्यों होता है?

Photo - Patrika

अल्कोहल पीने से शरीर को इंस्टेंट फीलिंग आती है, मूड स्विंग होते हैं। इसलिए, हमें सर्दी-खांसी से राहत जैसा महसूस होता है। जबकि, इस कारण शरीर इंटरनली खराब होता है। डिहाइड्रेशन जैसी समस्या इंस्टेंट हो सकती है क्योंकि, शराब शरीर से पानी सोखने का काम करता है।

रम जैसी शराब से कैंसर का खतरा

पहली बात रम अल्कोहोलिक ड्रिंक है। इसमें अधिक मात्रा में अल्कोहोल होता है। हार्वर्ड या अन्य शोध में भी ये बात सामने आ चुकी है कि शराब पीने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। चाहे वो रम हो या कोई अन्य शराब, उसको पीने से फायदा नहीं नुकसान होता है।

शराब को शराब समझें, दवा नहीं

डॉ. जयेश ने कहा है कि मैं 20 साल से कैंसर के मरीजों का इलाज कर रहा हूं। शराब-सिगरेट किसी भी हाल में दवा नहीं हैं। ये मिथ है कि हम उनको दवा समझकर पीते हैं या दावा करते हैं कि पीने के बाद राहत मिलती है। इसलिए, शराब को शराब समझें ना कि दवाई।

ये भी पढ़ें

Green Tea Side Effects: गलत समय पर ग्रीन टी पीना नुकसानदायक, वैज्ञानिकों के हिसाब से इस समय पीना सही

Published on:
19 Dec 2025 04:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर