7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Liver Cancer Symptoms: डार्क यूरिन, वजन घटना… कैंसर सर्जन ने बताए लिवर कैंसर के लक्षण, इन जांच से चलता है पता

Liver Cancer Symptoms and Sign: दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर होने के बाद इसको लेकर चर्चा चल रही है। आइए कैंसर सर्जन से जानते हैं कि लिवर कैंसर के लक्षण क्या होते हैं?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ravi Gupta

Jun 01, 2025

Liver Cancer Symptoms, Liver Cancer Signs, Tests For Liver Cancer, Cancer Surgeon,

Liver Cancer: प्रतीकात्क फोटो, डिजाइन- पत्रिका

Liver Cancer Symptoms: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर कैंसर की खबर आने के बाद, इसको लेकर चर्चा बहुत हो रही है। दीपिका लिवर कैंसर के स्टेज 2 (Dipika Kakar Liver Cancer) से गुजर रही हैं। पहले दीपिका के लिवर में ट्यूमर की बात पता चली और फिर उसके बाद जांच पड़ताल के बाद कैंसर की पुष्टि की गई। एक सामान्य जागरूकता के लिए हमने कैंसर सर्जन डॉ. जयेश शर्मा से बातचीत की। साथ ही ये समझने की कोशिश की, लिवर कैंसर के लक्षण क्या हैं और लिवर कैंसर की जांच कैसे की जा सकती है?

लिवर कैंसर के लक्षण क्या हैं (Liver Cancer Symptoms)

कैंसर सर्जन डॉ. जयेश शर्मा ने बताया कि लिवर कैंसर को लक्षण के आधार पर पहचान पाना मुश्किल है। खासकर, शुरुआती समय में लिवर कैंसर की पहचान नहीं हो पाती है। मगर कुछ लक्षण बताए जाते हैं जो इस प्रकार हैं-

  • अचानक वजन घटना
  • भूख कम लगना
  • पेट के ऊपरी हिस्से में या दाहिने कंधे के ब्लेड के आस-पास दर्द
  • पेट में सूजन या फूला हुआ महसूस होना
  • थोड़ा खाने के बाद पेट भरा हुआ महसूस होना
  • थकान या कमज़ोरी
  • मतली या उल्टी
  • पीला मल और गहरा मूत्र

Liver cancer causes: लिवर की इन बीमारियों से भी कैंसर का खतरा

डॉक्टर जयेश ने ये भी बताया कि यदि आपको हेपेटाइटिस या लिवर सिरोसिस है तो बीमार है तो समय पर जांंच व इलाज कराएं। इसको अनदेखा करना भारी पड़ सकता है। साथ ही फैटी लिवर को भी नजरअंदाज ना करें। इनका इलाज ना हो तो ये भी लिवर कैंसर का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा खानपान की लापरवाही भी लिवर कैंसर का कारण बन सकती है। (इस लिंक पर क्लिक कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।)

Tests For Liver Cancer | लिवर कैंसर के लिए जांच

डॉ. जयेश के अनुसार, लिवर कैंसर को आसानी से जान पाना मुश्किल है। अगर उपरोक्त कारण व लक्षण गंभीर हैं तो आप पहले डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर की सलाह पर जांच, इलाद आदि कराएं ना कि खुद से। लेकिन, ये जानकारी के लिए बता दूं कि ये दो जांच है जिसके जरिए लिवर की बीमारी या कैंसर के बारे में पता लगा सकते हैं-

  • अल्फा फोटो प्रोटीन टेस्ट
  • अल्ट्रासाउंड

ये भी जरूर पढ़ें- नई शोध: कम नींद मतलब ‘हार्ट अटैक का हाई-रिस्क’, भारतीयों के लिए खतरा अधिक

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।