
Liver Cancer: प्रतीकात्क फोटो, डिजाइन- पत्रिका
Liver Cancer Symptoms: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर कैंसर की खबर आने के बाद, इसको लेकर चर्चा बहुत हो रही है। दीपिका लिवर कैंसर के स्टेज 2 (Dipika Kakar Liver Cancer) से गुजर रही हैं। पहले दीपिका के लिवर में ट्यूमर की बात पता चली और फिर उसके बाद जांच पड़ताल के बाद कैंसर की पुष्टि की गई। एक सामान्य जागरूकता के लिए हमने कैंसर सर्जन डॉ. जयेश शर्मा से बातचीत की। साथ ही ये समझने की कोशिश की, लिवर कैंसर के लक्षण क्या हैं और लिवर कैंसर की जांच कैसे की जा सकती है?
कैंसर सर्जन डॉ. जयेश शर्मा ने बताया कि लिवर कैंसर को लक्षण के आधार पर पहचान पाना मुश्किल है। खासकर, शुरुआती समय में लिवर कैंसर की पहचान नहीं हो पाती है। मगर कुछ लक्षण बताए जाते हैं जो इस प्रकार हैं-
डॉक्टर जयेश ने ये भी बताया कि यदि आपको हेपेटाइटिस या लिवर सिरोसिस है तो बीमार है तो समय पर जांंच व इलाज कराएं। इसको अनदेखा करना भारी पड़ सकता है। साथ ही फैटी लिवर को भी नजरअंदाज ना करें। इनका इलाज ना हो तो ये भी लिवर कैंसर का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा खानपान की लापरवाही भी लिवर कैंसर का कारण बन सकती है। (इस लिंक पर क्लिक कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।)
डॉ. जयेश के अनुसार, लिवर कैंसर को आसानी से जान पाना मुश्किल है। अगर उपरोक्त कारण व लक्षण गंभीर हैं तो आप पहले डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर की सलाह पर जांच, इलाद आदि कराएं ना कि खुद से। लेकिन, ये जानकारी के लिए बता दूं कि ये दो जांच है जिसके जरिए लिवर की बीमारी या कैंसर के बारे में पता लगा सकते हैं-
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Published on:
01 Jun 2025 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Herpes Simplex Virus: होंठों या प्राइवेट पार्ट में बार-बार छाले? सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

