Skin Disease: सर्दी हो या गर्मी, आपने कई लोगों के हाथों को देखा होगा कि उनके हाथों की उंगलियों की त्वचा सूखकर निकलने लगती है। वास्तव में यह एक त्वचा की बीमारी है। आइए, डॉक्टर मनोज जांगिड़ से जानते हैं कि इसके कारण क्या हैं, इससे कैसे बच सकते हैं और इसको कम करने के घरेलू उपाय कौन-कौन से हैं।
Skin Disease: आपने काफी लोगों को देखा होगा कि उनकी हाथों की उंगलियों की त्वचा सूखी होकर निकलने लगती है। कई लोगों का मानना होता है कि यह साबुन से एलर्जी है या फिर त्वचा की कोई अन्य गंभीर बीमारी है। लेकिन वास्तव में इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि जैसे ही मौसम बदलता है या फिर सर्दियां आती हैं, तो हमारे शरीर में कई बदलाव होते हैं और इन्हीं बदलावों के कारण कहीं न कहीं त्वचा की यह समस्या होती है। असल में विज्ञान की भाषा में इसे केराटोलिटिक एक्सफोलिएशन कहा जाता है। आइए, त्वचा की इस बीमारी के बारे में डॉक्टर मनोज जांगिड़ से जानते हैं कि इसके कारण क्या-क्या हैं, यह क्यों होती है और इससे हम कैसे बच सकते हैं।
वैसे तो कोई एक कारण नहीं है जिसके लिए यह कहा जाए कि सर्दियों में उंगलियों की त्वचा इसी कारण से निकलती है। लेकिन फिर भी सर्दी के मौसम में नमी की कमी के कारण और जो सूखी हवाएं चलती हैं, उनके कारण भी ऐसा होता है। त्वचा का सूखकर निकलने के प्रमुख कारण ये हैं:
त्वचा के सूखकर निकलने की इस बीमारी से बचने का सबसे बड़ा उपाय यह है कि आप गुनगुना पानी पिएं और ठंडे पानी से हाथ धोने से बचें। साबुन से हाथ धोने के तुरंत बाद तेल या मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें।