Oscars 2025 Kissing Video: 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट इवेंट में एड्रियन ब्रॉडी और हैले बेरी ने कुछ ऐसा किया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। उन्होंने समारोह शुरू होने से पहले Kiss कर सबको हैरान कर दिया। साथ ही जाने उनकी ऑस्कर विनर मूवी द ब्रूटलिस्ट कहां देख सकते हैं।
Oscars 2025 Kissing Video: 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर एक खास पल देखने को मिला, जब एड्रियन ब्रॉडी और हैली बेरी का 2003 का आइकॉनिक Kiss मोमेंट फिर से चर्चा में आ गया।
समारोह शुरू होने से पहले, जब हैली बेरी की मुलाकात एड्रियन ब्रॉडी से हुई, तो उन्होंने उन्हें किस किया। ये पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2003 में एड्रियन ब्रॉडी को फिल्म द पियानिस्ट के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला था। उस समय हैली बेरी ने ये अवॉर्ड प्रेजेंट किया था। जैसे ही बेरी ने उनका नाम अनाउंस किया तो ब्रॉडी ने मंच पर आकर उन्हें कसकर गले लगाया और जबरदस्त किस कर दिया।
तब हैली बेरी ने हैरानी से अपने होंठ पोंछते हुए ब्रॉडी ने मजाक में कहा था- "मुझे लगता है कि ये गिफ्ट बैग में शामिल नहीं था!"
फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लीड एक्टर एड्रियन ब्रॉडी (Adrien Brody) को ऑस्कर 2025 में बेस्ट मेल एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। इस मूवी ने बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का भी ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया। इस साल एड्रियन ब्रॉडी को फिल्म द ब्रूटलिस्ट में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नामांकित किया गया।
इस फिल्म में उन्होंने हंगेरियन-ज्यूइश आर्किटेक्ट और होलोकॉस्ट सर्वाइवर लास्ज़लो टॉथ की भूमिका निभाई है। ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और एप्पल टीवी (Apple TV) पर मौजूद है। फिलहाल इस फिल्म को आप भारत में अभी नहीं देख सकते हैं, लेकिन विदेशों में इसे ओटीटी पर खूब देखा जा रहा है।