Allyce Ozarski Death: ब्रेस्ट कैंसर ने एक और फिल्ममेकर की जान ले ली है। हॉलीवुड फिल्ममेकर एलिस ओजार्स्की का इस बीमारी के चलते निधन हो गया। इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
Allyce Ozarski Death: ब्रेस्ट कैंसर ने एक और फिल्ममेकर की जान ले ली है। हॉलीवुड एमी नॉमिनेटेड फिल्ममेकर एलिस ओजार्स्की का इस बीमारी के चलते निधन हो गया। इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
ये जानकारी उनके पति, निर्देशक-निर्माता जोनाथन हाउग ने दी। वो अपने पीछे पति और 4 साल की बेटी को छोड़ गई हैं।
एलिस ओजार्स्की के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैमिली से लेकर फैंस तक उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं। एलिस ओजार्स्की ने हाल ही में अपकमिंग सीरीज ‘नेटफ्लिक्स का गोल्फ’ में बतौर प्रोड्यूसर काम किया था।
उन्हें ‘आई लव दैट फॉर यू’, ‘बास्केट’, ‘एसएमआईएलएफ’, ‘आई लव यू’, ‘अमेरिका और ‘विंस गिलिगन’ जैसी सीरीज और फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है। साल 2018 में ‘आई लव यू अमेरिका’ एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला था। इसमें सारा सिल्वरमैन ने एक्टिंग की थी।
41 साल की एलिस ने लॉस एंजिल्स में अंतिम सांस ली। वो ट्रिपल नेगेटिव मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं। उनका जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था। एलिस को सभी लोग सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।