14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anna Polly Death: 27 साल की एक्ट्रेस की बालकनी से गिरने से मौत, इंडस्ट्री में छाया मातम

Anna Polly Death: हॉलीवुड से आज एक बुरी खबर आई। एक्ट्रेस अन्ना बीट्रिज परेरा अल्वेस की डेथ हो गई है। वो बस 27 साल की थीं।

less than 1 minute read
Google source verification
Anna Beatriz Pereira Alves Death Onlyfans star falls from hotel room balcony

Anna Polly Death: फिल्म इंडस्ट्री से आज एक बुरी खबर आई। एक्ट्रेस अन्ना बीट्रिज परेरा अल्वेस की डेथ हो गई है। वो बस 27 साल की थीं। उन्हें ओनली फैंस स्टार मूवी के लिए याद किया जाएगा।

फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा

एक्ट्रेस अन्ना पोली के नाम से भी फेमस थीं। बताया जा रहा है कि वो एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बाल्कनी से गिरने से उनकी मौत हो गई। ब्राजील पुलिस इसकी जांच में जुटी है। हत्या के एंगल से भी इसकी इंक्वायरी हो रही है।

यह भी पढ़ें: फेमस फिल्म डायरेक्टर का निधन, विक्रम से पृथ्वीराज तक ने जताया शोक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अन्ना पोली नोवा इगाकू के अपार्ट हाेटल में शूटिंग के लिए गई थीं। तभी ये हादसा हुआ। पुलिस क्रू मेंबर्स से पूछताछ कर रही है। इस केस से जुड़े एक शख्स ने बताया- “हम ये स्पष्ट करने के लिए गहन जांच कर रहे हैं कि क्या हुआ। ये एक जटिल मामला है और हम किसी भी संभावना से इनकार नहीं करते, चाहे वो दुर्घटना हो या संभावित अपराध।” 

फैंस दे रहे श्रद्धांजलि 

जांच अधिकारियों का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी। अन्ना पोली की मौत से उनके फैंस दुखी हैं। वो सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अन्ना पोली के बॉयफ्रेंड पेड्रो हेनरिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी प्रेमिका की मौत के बारे में बताते हुए शोक जताया।

हेनरिक ने लिखा-"तुम्हारे बिना ये बहुत मुश्किल है। जैसे-जैसे घंटे बीतते जा रहे हैं, ये बात मेरे दिल में घर कर रही है और मेरा दुख और भी बड़ा होता जा रहा है।"  इस बारे में बात करते उन्होंने कहा- "मामले की सारी जानकारी पहले से ही पुलिस के हाथ में है और वे जांच कर रहे हैं।"