Shafi Passed Away: फेमस फिल्म डायरेक्टर का निधन, विक्रम से पृथ्वीराज तक ने जताया शोक
Shafi Passed Away: साउथ इंडियन सिनेमा के फेमस फिल्म डायरेक्टर शफी का निधन हो गया है। दुख की इस घड़ी में सभी स्टार्स नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके यूं चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।
Shafi Passed Away: एक तरफ देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा था दूसरी तरफ साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आई। मलयालम फिल्म डायरेक्टर शफी का शनिवार को निधन हो गया। वो 56 वर्ष के थे।
डायरेक्टर शफी को करीब एक महीने पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद कोच्चि के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 25 जनवरी को अंतिम सांस लेने से पहले कुछ दिनों तक उनकी हालत गंभीर बनी रही। दुख की इस घड़ी में सभी स्टार्स नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके यूं चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।
Today, I lost a dear friend and the world lost an incredible storyteller. He was one of the most fun loving & sensitive souls I’ve ever known, someone who could see the beauty in life’s simplest moments. He may no longer walk among us, but he will always live in the laughter,… pic.twitter.com/HS8xytCvPi
शफी का असली नाम एमएच रशीद था। उन्हें उनके स्टेज नेम शफी के नाम से जाना जाता था। वो एक फेमस मलयालम पटकथा लेखक और निर्देशक थे। शफी कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उनकी ब्रेन सर्जरी भी हुई थी।
शफी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए आज कलूर में रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे किया जाएगा। शफी अपने पीछे पत्नी शमिला और दो बेटियां अलीमा और सलमा को छोड़कर गए हैं। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
फैंस शफी को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके निधन पर फेमस साउथ इंडियन एक्टर विक्रम और पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी शोक व्यक्त किया है। शफी मशहूर राइटर और डायरेक्टर रफी के छोटे भाई थे। उन्होंने मायावी, लॉलीपॉप, चट्टम्बिनाडु और मैरीकोंड्रू कुंजाडु जैसी मूवीज बनाई थी। कॉमेडी में उनका कोई सानी न था।