16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DJ Unk Death: फेमस रैपर और डीजे अनक का निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

DJ Unk Death: फेमस रैपर और डीजे अनक का आज निधन हो गया। इससे उनके फैंस बहुत दुखी हैं और उन्हें वो नम आंखों से श्रद्धांजली दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
DJ Unk Death Famous Rapper Anthony Platt Dies at 43

DJ Unk Death: फिल्म इंडस्ट्री से आज एक बुरी खबर आई है। फेमस रैपर और डीजे अनक का आज निधन हो गया। इससे उनके फैंस बहुत दुखी हैं और उन्हें वो नम आंखों से श्रद्धांजली दे रहे हैं।

डीजे अनक का निधन

फेमस रैपर और डीजे अनक का रियल नेम एंथोनी लियोनार्ड प्लैट था। उनका 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। ये दुखद खबर उनकी फैमिली सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ शेयर की।

यह भी पढ़ें: फेमस एक्टर के पिता का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

पत्नी ने शेयर की दुखद खबर

डीजे अनक की वाइफ शेरकिता प्लैट ने पति की खबर शेयर करते हुए लिखा- ‘कृपया मेरा और मेरी फैमिली का सम्मान करें। मैंने अभी-अभी अपने पति को खोया है। मेरे बच्चों ने अपने पिता को खोया है। हमारा जीवन कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करती रहूंगी एंथनी।’ रैपर के निधन की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: दिल का दौरा पड़ने से फेमस टीवी एक्टर की मौत, इंडस्ट्री में छाया मातम

हिप-हॉप आइकन डीजे अनक को ‘वॉक इट आउट’ और ‘2 स्टेप’ के गानों के लिए याद किया जाता है। 1998 में अनक ने 17 साल की उम्र में दक्षिणी स्टाइल डीजे के रूप में डीजे जेली और डीजे मोंटे के साथ जुड़कर गाने बनाना शुरू किया। 2000 में अनक ने बिग ओम्प रिकॉर्ड्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और अपना पहला एल्बम "बीट'एन डाउन यो ब्लॉक!" जारी किया। "वॉक इट आउट" इनका सबसे ज़्यादा हिट एल्बम रहा।

2009 में आया था हार्ट अटैक

अगस्त 2009 में अनक को दिल का दौरा पड़ा, जिसके लिए उन्होंने लगातार दौरे, खराब खाने की आदतों और शराब और धूम्रपान को जिम्मेदार ठहराया था। आज उनके यूं चले जाने से सभी दुखी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस फैंस डीजे अनक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।