Werenoi Death News: फेमस रैपर की स्टेज परफॉर्मेंस तय थी लेकिन कॉन्सर्ट से कुछ ही घंटे पहले रैपर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Werenoi Passes Away: म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फ्रांसीसी रैपर वेरेनोई (Verenoi) का 31 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार रैप स्टार को कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। वह हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए।
वेरेनोई का निधन (Werenoi Passes Away) जैसे ही सामने आया, उनके फैन्स और म्यूजिक इंडस्ट्री में गहरा शोक फैल गया। रैपर को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर हजारों प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी यादों को साझा किया।
निर्माता बैब्स ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एक बयान दिया। उन्होंने कहा, “मेरे भाई, शांति से आराम करो, मैं तुमसे प्यार करता हूँ!”
बता दें वेरेनोई, जिनका असली नाम जेरेमी बाना ओवाना था।
जिस लाइव कॉन्सर्ट में वेरेनोई को परफॉर्म करना था, वह कार्यक्रम आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया गया।
31 साल की उम्र में वेरेनोई जैसे उभरते कलाकार का यूं अचानक जाना म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने भले ही इस दुनिया को छोड़ दिया हो, लेकिन उनका संगीत और प्रभाव हमेशा जीवित रहेगा।