Rita Carrey Death: फेमस हॉलीवुड एक्टर की बहन का निधन हो गया है। इसकी खबर एक सोशल मीडिया पोस्ट से मिली। उनका परिवार शोक में डूबा है।
Rita Carrey Death: मशहूर हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी की बहन रीटा कैरी का निधन हो गया है। वो 68 साल की थीं। रीटा का निधन 14 नवंबर, 2024 को हुआ। उनके पति एलेक्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की थी।
उनके द्वरा दी गई इस मार्मिक श्रद्धांजलि से ही ये खबर फैंस तक पहुंची। रीटा के परिवार में उनके भाई जिम और बहन पेट्रीसिया हैं।
जिम कैरी के परिवार में शोक की लहर है। रीटा के पति ने इस पोस्ट में लिखा- "रीता मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी प्रेमिका और मेरी खूबसूरत पत्नी थी। रीटा हमेशा हर किसी की मदद करना चाहती थी, यहां तक कि बिल्कुल अजनबी लोगों की भी।"
एलेक्स ने रीटा से 16 साल के रिलेशनशिप के बाद पिछले साल ही शादी की थी। उन्होंने इस पोस्ट में आगे लिखा- "रीटा के साथ ये एक अद्भुत सफर रहा है। उन्होंने अपने हर कदम से सभी के दिलों को खुशी से भर दिया और मैं इस खूबसूरत और आश्चर्यजनक रूप से प्रतिभाशाली महिला को कभी नहीं भूलूंगा। अलविदा मेरे प्रेमी। अलविदा मेरे दोस्त।"
अभी तक ये पता नहीं चला है कि उनका निधन कैसे हुआ। बताया जा रहा है कि रीटा का संगीत और मीडिया में करियर था। उनका जन्म कैथलीन और पर्सी कैरी के घर हुआ था। उनके दो भाई थे, जिम और जॉन। उनकी एक बड़ी बहन भी है जिसका नाम पेट्रीसिया है।