24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tony Todd Death: ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ एक्टर टोनी टॉड ने 69 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Tony Todd Death: फेमस हॉलीवुड एक्टर टोनी टॉड का निधन हो गया है। वो लंबे अर्से से बीमार चल रहे थे।

2 min read
Google source verification
Tony Todd Death Final Destination Hollywood actor dies at 69

Tony Todd Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से भी आज एक दुखद खबर आई। मशहूर एक्टर टोनी टॉड का निधन हो गया है। टोनी ने लॉस एंजिल्स में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। एक्टर ने कैंडीमैन और फाइनल डेस्टिनेशन हॉरर फिल्मों से अपनी पहचान बनाई थी।

240 से अधिक फिल्मों में किया था काम

टोनी की पत्नी फातिमा ने इस खबर की पुष्टि की है। इसके बाद से ही हॉलीवुड में मातम छाया है। टोनी के फैंस शोक में हैं। वे अभिनेता और उनकी अदाकारी को याद करते दिख रहे हैं। अपने करीब 40 वर्षों के करियर में उन्होंने 240 से अधिक फिल्मों में काम किया था।

यह भी पढ़ें: Nitin Kumar Death: 35 साल की उम्र में फेमस टीवी एक्टर की मौत, कई सालों से थे डिप्रेशन में

टोनी ने स्टार ट्रेक और कॉल ऑफ ड्यूटी गेम्स, ट्रांसफार्मर प्राइम, बी कूल, स्कूबी-डू जैसे टीवी शो और ट्रांसफॉर्मर्स: राइज़ ऑफ़ द फॉलन जैसी फ़िल्मों में कई भूमिकाओं के लिए वॉइस ओवर भी किया था।

यह भी पढ़ें: Nitin Chauhaan Death: 35 साल की उम्र में फेमस टीवी एक्टर का निधन, क्राइम पेट्रोल से हुए थे मशहूर

टोनी टॉड की डेब्यू मूवी

टोनी का जन्म 4 दिसंबर, 1954 को वाशिंगटन डी.सी. में हुआ। उन्होंने 1986 में फिल्म प्लाटून से डेब्यू किया। कैंडीमैन, नाइट ऑफ द लिविंग डेड और फाइनल डेस्टिनेशन सीरीज जैसी फ़िल्मों के लिए उन्हें याद किया जाता है।

बताया जा रहा है कि उनका निधन 6 नवंबर को हुआ था और खबर अब सामने आई है। हॉरर मूवी 'फाइनल डेस्टिनेशन' के प्रोड्यूसर्स ने टोनी को श्रद्धांजलि दी है। उनके सहित कई हॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इंसोमैनिएक गेम्स ने भी एक पोस्टर शेयर करते हुए ट्विटर यानी एक्स पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। फैंस का कहना है कि उन्होंने एक लीजेंड एक्टर खो दिया।