हॉलीवुड

एक साथ दिखे जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली; तलाक की अफवाहों पर लगा ब्रेक

Divorce Rumours: जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली ने तलाक की अफवाहों को खारिज किया है। दोनों ही सेलेब्स इन दिनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

2 min read
Jul 13, 2025
जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली ने तलाक की अफवाहों को खारिज किया (फोटो सोर्स: जस्टिन बीबर इंस्टाग्राम)

Justin Bieber Divorce Rumours: सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर का रिश्ता अब भी मजबूत बना हुआ है। चार साल बाद जब जस्टिन ने अपना नया सोलो एल्बम रिलीज़ किया, तो दोनों ने साथ मिलकर इसका जश्न मनाया।

एल्बम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि जस्टिन और हैली इन दिनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वे न सिर्फ नए एल्बम की खुशी मना रहे हैं, बल्कि इस बात का भी सेलिब्रेशन कर रहे हैं कि जस्टिन ने यह एल्बम अपनी शर्तों पर बनाया है।

ये भी पढ़ें

संजय दत्त की चेतावनी सुन चौंक गई थी एक्ट्रेस; अब जाकर तोड़ी चुप्पी

सूत्र: हर समय साथ रहती थी पत्नी

एक सूत्र ने 'पीपल' मैगजीन को बताया कि जब जस्टिन बीबर अपना नया एल्बम बना रहे थे, तब उनकी पत्नी हैली हर समय उनके साथ थीं।

सूत्र ने कहा, "दुनिया जस्टिन को एक स्टार और सिंगर के तौर पर जानती है, लेकिन अब लोग उस कलाकार को जान पाएंगे, जिसे हैली सालों से जानती हैं।"

बताया गया कि जस्टिन को ऐसा लग रहा था कि अपने पुराने मैनेजर स्कूटर ब्राउन से अलग होने के बाद वह अब अपनी मर्जी का म्यूजिक बना पा रहे हैं। उन्होंने पहली बार एक ऐसी क्रिएटिव प्रक्रिया अपनाई, जिसमें वह खुद तय कर सके कि किन लोगों के साथ काम करना है। इस एल्बम में उन्होंने लाइव सिंगिंग और असली इंस्ट्रूमेंट्स का ज्यादा इस्तेमाल किया है, जिससे म्यूजिक को एक सादा और असली टच मिला। हैली ने जस्टिन को खुद पर भरोसा करना सिखाया और उन्होंने जो चाहा, वो करने में मदद की।

सिंगर को मैनेजर ब्रॉन से अलग होने का कोई पछतावा नहीं

जस्टिन लंबे समय से ऐसा एल्बम बनाना चाहते थे, लेकिन पहले उन्हें पूरी आजादी नहीं मिलती थी। अब जब उन्होंने अपने करियर की दिशा पर खुद कंट्रोल पा लिया है, तो वे खुश हैं और इस एल्बम को दुनिया के साथ शेयर करके बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं।

रोलिंग स्टोन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन को अपने मैनेजर ब्रॉन से अलग होने का कोई पछतावा नहीं है।

ये भी पढ़ें

5 साल का प्यार खत्म हुआ सिर्फ धर्म की वजह से, अमाल मलिक ने कहा-उनके घर को मेरा मुस्लिम बैकग्राउंड…

Published on:
13 Jul 2025 04:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर