Divorce Rumours: जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली ने तलाक की अफवाहों को खारिज किया है। दोनों ही सेलेब्स इन दिनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
Justin Bieber Divorce Rumours: सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर का रिश्ता अब भी मजबूत बना हुआ है। चार साल बाद जब जस्टिन ने अपना नया सोलो एल्बम रिलीज़ किया, तो दोनों ने साथ मिलकर इसका जश्न मनाया।
एल्बम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि जस्टिन और हैली इन दिनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वे न सिर्फ नए एल्बम की खुशी मना रहे हैं, बल्कि इस बात का भी सेलिब्रेशन कर रहे हैं कि जस्टिन ने यह एल्बम अपनी शर्तों पर बनाया है।
एक सूत्र ने 'पीपल' मैगजीन को बताया कि जब जस्टिन बीबर अपना नया एल्बम बना रहे थे, तब उनकी पत्नी हैली हर समय उनके साथ थीं।
सूत्र ने कहा, "दुनिया जस्टिन को एक स्टार और सिंगर के तौर पर जानती है, लेकिन अब लोग उस कलाकार को जान पाएंगे, जिसे हैली सालों से जानती हैं।"
बताया गया कि जस्टिन को ऐसा लग रहा था कि अपने पुराने मैनेजर स्कूटर ब्राउन से अलग होने के बाद वह अब अपनी मर्जी का म्यूजिक बना पा रहे हैं। उन्होंने पहली बार एक ऐसी क्रिएटिव प्रक्रिया अपनाई, जिसमें वह खुद तय कर सके कि किन लोगों के साथ काम करना है। इस एल्बम में उन्होंने लाइव सिंगिंग और असली इंस्ट्रूमेंट्स का ज्यादा इस्तेमाल किया है, जिससे म्यूजिक को एक सादा और असली टच मिला। हैली ने जस्टिन को खुद पर भरोसा करना सिखाया और उन्होंने जो चाहा, वो करने में मदद की।
जस्टिन लंबे समय से ऐसा एल्बम बनाना चाहते थे, लेकिन पहले उन्हें पूरी आजादी नहीं मिलती थी। अब जब उन्होंने अपने करियर की दिशा पर खुद कंट्रोल पा लिया है, तो वे खुश हैं और इस एल्बम को दुनिया के साथ शेयर करके बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं।
रोलिंग स्टोन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन को अपने मैनेजर ब्रॉन से अलग होने का कोई पछतावा नहीं है।