25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय दत्त की चेतावनी सुन चौंक गई थी एक्ट्रेस; अब जाकर तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा ने बताया कि आखिर क्यों संजय दत्त ने उन्हें बॉलीवुड में आने से साफ-साफ मना कर दिया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jul 13, 2025

sanjay dutt-kainaat arora

संजय दत्त और कायनात अरोड़ा की तस्वीर (फोटो सोर्स: एक्टर्स इंस्टाग्राम)

Bollywood News: अभिनेत्री कायनात अरोड़ा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में संजय दत्त से मिली एक सलाह के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इस दिग्गज अभिनेता ने एक बार उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने से मना किया था। एक मीडिया एजेंसी के साथ खास बातचीत में, अरोड़ा ने वर्षों से अपने सह-कलाकारों से मिले मार्गदर्शन पर बात की और बताया कि अजित कुमार और संजय दत्त, दोनों ने उन्हें एक बार फिल्म इंडस्ट्री में न आने की सलाह दी थी।

संजय दत्त ने किया था आगाह

‘मनकथा’ में अजित कुमार के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद करते हुए, उन्होंने कहा, "अजित ने मुझसे कहा था, 'कायनात, तुम बहुत सीधी-सादी हो। तुम्हें पूरी तरह से तैयार रहना होगा क्योंकि यह सफर आसान नहीं है।'" संजय दत्त ने भी अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें ऐसी ही सलाह दी थी।

फिल्मी दुनिया में आने को लेकर झिझक

कायनात ने स्वीकार किया कि उनके माता-पिता भी शुरुआत में उनके फिल्मी दुनिया में आने को लेकर झिझक रहे थे। "लेकिन जब उन्होंने देखा कि मेरे काम को पहचान मिल रही है, तो वे और ज्यादा सहयोगी हो गए। उन्होंने मुझे हमेशा अभिनय-आधारित, संदेश-उन्मुख भूमिकाएं निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।"

एक्टर्स के साथ काम करके बहुत कुछ सीखा

'ग्रैंड मस्ती' की अभिनेत्री ने अक्षय कुमार के साथ काम करने के बारे में भी बात की और उन्हें " मजेदार और सेट पर बेहद सहयोगी" बताया। इसके अलावा उन्होंने विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, मोहनलाल और गिप्पी ग्रेवाल जैसे सह-कलाकारों से बहुत कुछ सीखा है यह भी बताया।

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि मैं पंजाबी हूँ, फिर भी अमेरिका में शूटिंग के दौरान गिप्पी ने मुझे उच्चारण में मदद की। मैंने इन बड़े अभिनेताओं को देखकर चुपचाप बहुत कुछ सीखा है।

एक्ट्रेस के घर की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी

कायनात अरोड़ा ने अपने शोबिज सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका यह सफर अब तक बहुत अच्छा और सीखने वाला रहा है और यह अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जैसे छोटे शहर से आती हैं। वहां से दिल्ली पढ़ाई के लिए आईं और निफ्ट से मर्चेंडाइजिंग का कोर्स किया। एक दिन जब वह सड़क पार कर रही थीं, तो उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला। उस वक्त उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग करेंगी।

कायनात ने बताया कि वो एक पीजी हॉस्टल में रहती थीं और उस समय घर की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी। उनके पापा को बिजनेस में नुकसान हुआ था और घर पर कर्ज था। ऐसे में उन्होंने चार-चार शिफ्ट में काम करना शुरू किया और जो भी पैसा कमाती थीं, घर भेज देती थीं। उन्हें इस बात की खुशी है कि वो अपने परिवार की मदद कर सकीं। उनके लिए यही असली कामयाबी है।

कायनात ने बॉलीवुड में एंट्री कॉमेडी फिल्म "ग्रैंड मस्ती" से ली थी, जिसमें उन्होंने मार्लो का किरदार निभाया था। इसके अलावा वो तमिल फिल्म "मनकथा" और अक्षय कुमार की फिल्म "खट्टा मीठा" में भी नजर आ चुकी हैं।