अब तक इस सीरीज की 6 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और सभी फिल्मों को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है।
मिशन इंपॉसिबल सीरीज की सभी फिल्में हिट हुई हैं। अब तक इस सीरीज की 6 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और सभी फिल्मों को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। यहां तक की भारतीय बॉक्स आॅफिस पर भी इस सीरीज की फिल्मों ने काफी धमाल मचाया। अब इसकी सातवीं और आठवीं फिल्म की रिलीज की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
ये है दोनों फिल्मों की रिलीज डेट:
पैरामाउंट पिक्चर्स ने एक के बाद एक मिशन इंपॉसिबल श्रृंखला की सातवीं और आठवीं फिल्मों को प्रदर्शित करने की तारीखों का औपचारिक ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस लोकप्रिय श्रृंखला की सातवीं फिल्म पूरी दूनिया में 23 जुलाई 2021 को जबकि आठवीं फिल्म पांच अगस्त 2022 को रिलीज होगी।
क्रिस्टोफर मैक्वेरी की वापसी:
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिस्टोफर मैक्वेरी दोनो फिल्मों के लेखन और निर्देशन से दोबारा सिने दुनिया में लौट रहे हैं। इससे पहले उनकी फिल्मों ‘रोग नेशन’ एवं ‘फालआउट’ को जबरदस्त सफलता मिली थी। उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, ‘मिशन्स: एक्सेप्टेड, मिशन इंपॉसिबल ।’ बता दें कि फिल्म में टॉम क्रूज मिशन इंपॉसिबल फोर्स के एजेंट के तौर पर फिल्म में भूमिका अदा करेंगे।