हॉलीवुड

कौन हैं रुचि गुज्जर? जो PM Modi की तस्वीरों का हार पहनकर पहुंची कान्स, बोलीं- मैं इस गौरव को…

Who is Ruchi Gujjar: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस बार एक नया चेहरा सुर्खियों में हैं। रुचि गुज्जर अपने स्टाइल या गाउन से ज्यादा पीएम मोदी को लेकर छाई हुई है। वह पीएम मोदी को बेहद पसंद करती हैं उन्होंने अनोखे अंदाज में साबित कर दिया है।

2 min read
May 21, 2025

Ruchi Gujjar At Cannes 2025: 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। ऐसे में कई नई चेहरे फैशन की दुनिया से हॉलीवुड और बॉलीवुड से सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक नाम पूरे रेड कार्पेट पर है और वह रुचि गुज्जर का नाम है। जो अपने आउटफिट को लेकर वायरल हो रही है। रुचि ने पारंपरिक गोल्ड लहंगा पहनकर कान्स में कदम रखा, तो हर किसी की नजर उनकी ड्रेस पर नहीं बल्कि उनके हार पर गई। एक ऐसा कस्टम नेकलेस जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा बना था। यह कोई आम ज्वेलरी नहीं थी, बल्कि भारत की ताकत और नेतृत्व को समर्पित एक बोल्ड स्टेटमेंट था। आखिर कौन है रुचि गुज्जर और क्यों पहना पीएम मोदी वाला नेकलेस? आइए जानते हैं…

रुचि गुज्जर कौन? पहना पीएम मोदी की फोटो का हार (Ruchi Gujjar At Cannes 2025)

रुचि गुज्जर कान्स में सिर्फ फैशन की वजह से नहीं, बल्कि अपने खास मैसेज की वजह से चर्चा में आ गई हैं। रुचि गुज्जर एक भारतीय मॉडल, एक्ट्रेस और मिस हरियाणा 2023 रही हैं। रुचि गुज्जर ने पीएम मोदी की तस्वीर वाला हार पहनने पर बयान भी दिया। उन्होंने कहा, “ये हार सिर्फ आभूषण नहीं है। ये मेरे प्रधानमंत्री के लिए सम्मान है, जिन्होंने भारत को नई पहचान दी है। मैं इस गौरव को दुनियाभर में ले जाना चाहती हूं।” रचि का लुक सिर से पांव तक देसी शान से भरा था। जयपुर की मिरर वर्क वाली ड्रेस, जरीबारी के दुपट्टे पर हाथ से की गई जरदोज़ी, माथे पर मांग टीका, हाथों में चूड़ियां और लाल आलता रुचि ने खुद को अनोखे तरीके से तैयार किया था। रचि का लुक सिर्फ एक फैशन मूव नहीं, बल्कि एक कल्चरल परफॉर्मेंस बन गया है।

रुचि गुज्जर ने बताया पीएम मोदी की हैं बड़ी फैन (Ruchi Gujjar Wear PM Modi Photo Necklace)

रुचि के बारे में बात करें तो उन्होंने जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रेजुएट किया हुआ है और एक साधारण गुज्जर परिवार से ताल्लुक रखती हैं। रुचि ने इस बारे में बात की और बताया, “मैंने जब एक्टिंग का सपना देखा, तो सबसे पहले घर के लोगों को मनाना पड़ा। मेरी मां डरी हुई थीं, लेकिन आज उन्हें मुझ पर गर्व है और मेरे पिता पहले दिन से उनके सबसे बड़े सपोर्टर रहे हैं।”

रुचि गुज्जर करना चाहती हैं साउथ सिनेमा में काम (Ruchi Gujjar Wish Work in South Cinema)

रुचि ने अपने करियर की शुरुआत एक म्यूजिक वीडियो 'जब तू मेरी ना राही' और 'हेली में चोर' से की थी। इन्हीं गानों ने उन्हें लाइमलाइट में ला खड़ा किया और अब उनकी नजरें साउथ इंडियन सिनेमा पर हैं। उन्होंने बताया कि वह साउथ की फिल्मों में काम करना चाहती हैं, क्योंकि वहां की ऑडियंस कहानियों को गहराई से समझती है।

Published on:
21 May 2025 10:47 am
Also Read
View All

अगली खबर