हॉलीवुड

Tom Troupe Dies: ‘मिशन इंपॉसिबल’ और ‘स्टार ट्रेक’ फेम टॉम ट्रूप का निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

Tom Troupe Dies: फेमस एक्टर टॉम ट्रूप का निधन हो गया है। उन्होंने हॉलीवुड इंडस्ट्री को ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

2 min read
Jul 21, 2025
Actor Tom Troupe (Image Source: Patrika)

Tom Troupe Passed Away: हॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर एक दुखद खबर आ रही है। 'मिशन इंपॉसिबल' और 'स्टार ट्रेक' के फेमस एक्टर टॉम ट्रूप का निधन हो गया है। उन्होंने 97 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने छह दशकों तक मंच और पर्दे (फिल्म और टीवी) पर अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। उन्हें लोग बेहद पसंद करते थे। अब उनके निधन से हर कोई हैरान हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

ये भी पढ़ें

Saiyaara हैं इस कोरियन फिल्म की कॉपी! यूजर्स बोले- शुरुआत से अंत तक सब एक जैसा…

एक्टर टॉम ट्रूप का निधन (Tom Troupe Dies)

एक्टर टॉम ट्रूप ने अपनी आखिरी सांस बेवर्ली हिल्स में अपने घर पर ली है। बताया जा रहा है कि उनका निधन प्राकृतिक वजहों से हुआ है। इस खबर की पुष्टि उनके पब्लिसिस्ट हार्लन बोल और कई मीडिया संस्थानों ने की है।

टॉम ट्रूप ने 75 से ज्यादा टीवी शोज में किया है काम (Tom Troupe Tv Shows)

टॉम ट्रूप ने ब्रॉडवे प्रोडक्शन्स में अच्छा काम किया था। उन्होंने 75 से अधिक टीवी शोज में जबरदस्त किरदार निभाए। 'स्टार ट्रेक', 'मिशन: इम्पॉसिबल', 'फ्रेजियर' और 'चीयर्स' जैसी मशहूर सीरीज में भी उनका काम लोगों को बेहद पसंद आया था। उनके प्रदर्शन ने उन्हें हर पीढ़ी के दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया।

टॉम ट्रूप ने की थी छोटे थिएटर से शुरुआत (Tom Troupe News)

बता दें, टॉम ट्रूप का जन्म 15 जुलाई 1928 को मिसौरी के कैनसस सिटी में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे थिएटर से की थी। 1940 के दशक में वह न्यूयॉर्क सिटी चले गए। यहां हर्बर्ट बर्गहॉफ स्टूडियो में उन्होंने उटा हेगन से एक्टिंग की क्लास ली। उन्होंने कोरियाई जंग में भी हिस्सा लिया। इसमें वीरता के लिए 'ब्रॉन्ज स्टार' पुरस्कार मिला।

ये भी पढ़ें

ISKCON के रेस्टोरेंट में चिकन खाते लड़के पर सिंगर बादशाह का फूटा गुस्सा, बोले- उसके चेहरे पर…

Published on:
21 Jul 2025 02:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर