Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि वालों के लिए 23 मार्च से 29 मार्च का सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार नए सप्ताह में अपना काम दूसरों के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए। मकर साप्ताहिक राशिफल में जानें कैसे हैं आपके लिए अगले 7 दिन (Makar Saptahik Rashifal)
Makar Saptahik Rashifal: आपकी राशि मकर है, जिसके स्वामी शनि देव हैं और आप जानना चाहते हैं नए सप्ताह में आपकी आमदनी कैसी रहेगी, आपका करियर और आर्थिक जीवन कैसा रहेगा तो पढ़ें मकर साप्ताहिक भविष्यवाणी (Capricorn Weekly Horoscope)
करियर और आर्थिक जीवन (Capricorn Weekly Horoscope Career): साप्ताहिक मकर राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 23 से 29 मार्च 2025 के अनुसार मकर राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा।
इस सप्ताह आपको न सिर्फ करियर-कारोबार में बल्कि निजी रिश्तों में कठिनाई का अनुभव करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की गलती नहीं करनी चाहिए वर्ना बना-बनाया काम भी बिगड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अनुचित तरीके से लाभ कमाने से बचना चाहिए। भूलकर भी नियम-कानून को तोड़ने की गलती न करें।
सप्ताह के मध्य में अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसे पूरा करने के लिए आपको धन भी उधार लेना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः
सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
संपत्ति से जुड़े विवाद के चलते स्वजनों के साथ मतभेद होने की आशंका है। इस सप्ताह रिश्ते-नाते को बेहतर बनाने के लिए आप अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करेंगे लेकिन आपको समझना होगा कि आप किसी को कहते क्या हैं और उस तक पहुंचता क्या है।
किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और रिश्ते की मर्यादा बनाए रखें। सप्ताह के आखिरी भाग में जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद होने की आशंका है। शनिवार के दिन पीपल के नीचे आटे से बना चौमुखा दीया जलाएं।
ये भी पढ़ेंः
मकर राशि वालों के लिए नए सप्ताह में लकी नंबर 10, 11 और लकी कलर आसमानी रहेगा। इस सप्ताह आपके लिए अनुकूल दिशा दक्षिण और आराध्य देव शिवजी हैं।