Kanya Saptahik Rashifal: प, ठ, ण नाम अक्षर यानी कन्या राशि के लोगों के लिए अगले 7 दिन कैसे रहेंगे, भाग्य साथ देगा या नहीं, कन्या साप्ताहिक राशिफल में जानें ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से (Virgo Weekly Horoscope 16 to 22 March)
Virgo Weekly Horoscope 16 to 22 March: कन्या राशि वालों के लिए अगले 7 दिन उतार चढ़ाव भरे हैं, लेकिन धैर्य से मुश्किल समय से भी पार पाया जा सकता है। इस सप्ताह बुध अस्त होंगे, जबकि अभी बुध वक्री हैं और सूर्य मीन राशि में गोचर कर रहे हैं तो साप्ताहिक कन्या राशिफल में आइये जानते हैं इन ग्रहों के कारण कैसे रहेंगे कन्या राशि वालों के अगले 7 दिन (Kanya Saptahik Rashifal)..
करियर और आर्थिक जीवन (Saptahik Rashifal Career Kanya Rashi): साप्ताहिक कन्या राशिफल 16 से 22 मार्च के अनुसार इस सप्ताह किसी भी कार्य को जल्दबाजी या असमंजस की स्थिति में न करें वर्ना उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह की शुरुआत में अति व्यस्तता बनी रहेगी, आय के नए स्रोत बनाने का प्रयास करेंगे। दूसरों का सहयोग लेने में भी पीछे नहीं रहेंगे। इस दौरान आपके सिर पर अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। शत्रु सक्रिय रहेंगे। इस समय कन्या राशि वालों को रूढ़िवादी विचारों से दूर रहना चाहिए।
सप्ताह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में अनावश्यक भागदौड़ करने के कारण आपका मन खिन्न रहेगा। भूमि संपत्ति पर धन खर्च कर सकते हैं। इस दौरान कामकाज की व्यस्तता के चलते परिवार और शुभचिंतकों के लिए समय न निकाल पाने के कारण आपको निराशा महसूस होगी।
ये भी पढ़ेंः
फैमिली लाइफ (Weekly Rashifal Kanya Rashi Love Life): निजी जीवन से जुड़ी समस्याएं भी आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगी। हालांकि सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी, मांगलिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं।
इस सप्ताह आपको प्रेम संबंध में कुछेक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लव पार्टनर से मेल-मुलाकात में दिक्कतें आ सकती हैं। वैवाहिक जीवन का सुखमय बनाने के लिए अपनी बिजी लाइफ से कुछ समय जीवनसाथी के लिए निकालें और उसकी भावनाओं का आदर करें।
ये भी पढ़ेंः
कन्या राशि स्वास्थ्य राशिफलः सप्ताह के पहले भाग में आपको घर-परिवार की दिक्कतों के साथ सेहत के मोर्चे पर भी जूझना पड़ सकता है। नए सप्ताह में कन्या राशि वाले मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं या कोई पुराना रोग दोबारा से उभर सकता है। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कन्या राशि वालों के लिए इस सप्ताह लकी नंबर 3 और 8 है, जबकि लकी कलर हरा है।