
Weekly Kumbh Rashifal 16 to 22 march : साप्ताहिक कुंभ राशिफल 16 से 22 मार्च 2025
Aquarius Weekly Horoscope: कुंभ राशि वालों के नाम अक्षर ग, श, ष आदि होते हैं। मार्च के नए सप्ताह में कुंभ राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा या नहीं, और आमदनी, व्यापार, आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी। इससे संबंधित सवाल मन में हैं तो पढ़ें कुंभ राशि साप्ताहिक भविष्यवाणी
करियर और आर्थिक जीवन (Aquarius Weekly Horoscope Career): कुंभ साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 मार्च 2025 के अनुसार नया सप्ताह कुंभ राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कागज संबंधी कार्य और धन का लेनदेन बेहद सावधानी के साथ करने की आवश्यकता रहेगी।
कुंभ राशि के लोगों को इस सप्ताह किसी भी काम में शार्टकट लेने या उसे किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना चाहिए। सप्ताह के पहले भाग में नौकरीपेशा लोगों का अपने उच्च अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर टकराव हो सकता है। इंटरव्यू आदि में शामिल हो सकते हैं।
कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी या वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई तकरार आपके तनाव का बड़ा कारण बनेगी, जिसका असर न सिर्फ आपके कार्य पर बल्कि निजी जीवन में भी देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः
कुंभ राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र की परेशानियों को घर लेकर जाने और घर की समस्याओं को कार्यक्षेत्र में ले जाने से बचना चाहिए वर्ना आप दोनों ही जगह सुख और सफलता से वंचित रह सकते हैं।
कुंभ राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने धन और समय दोनों का प्रबंधन करके चलने की आवश्यकता रहेगी वर्ना सप्ताह के अंत तक आर्थिक एवं मानसिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
पारिवारिक जीवन (Aquarius Weekly Horoscope Aquarius): इस सप्ताह छोटे भाई या बहन से जुड़ी कोई चिंता आपको सता सकती है। हालांकि भाई बहन अतिरिक्त देखभाल भी करेंगे। प्रेम संबंध में आई दरार को दूर करने के लिए किसी तीसरे व्यक्ति को मध्यस्थ बनाने की बजाय खुद संवाद करें। सुंदरकांड का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः
कुंभ स्वास्थ्य राशिफल (Kumbh Rashi Health): नए सप्ताह में ऊर्जा से लबरेज रहेंगे, सादगीपूर्ण जीवन जीएंगे। हालांकि वक्री बुध के कारण एसिडिटी की समस्या हो सकती है।
कुंभ राशि लकी नंबर और लकी रंगः इस सप्ताह कुंभ राशि के लोगों का लकी नंबर 10 और 11 रहेगा, जबकि इस सप्ताह कुंभ राशि वालों का लकी कलर आसमानी और लकी दिशा पश्चिम रहेगी।
Updated on:
15 Mar 2025 07:21 pm
Published on:
15 Mar 2025 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
