Aquarius Monthly Horoscope: जून का महीना शुरू होने वाला है, इस महीने का राशिफल 12 नाम अक्षरों के लोगों के लिए विशेष संकेत दे रहा है। इन अक्षरों से आपका नाम शुरू हो रहा है तो पढ़ें आपके लिए कैसे रहेंगे अगले 30 दिन (Kumbh Masik Rashifal June 2025)
Kumbh Masik Rashifal June 2025: जून 2025 रविवार से शुरू हो रहा है, इस महीने भाग्य साथ देगा या नहीं यह सवाल मन में है तो जून मासिक राशिफल में पढ़ें किसे मिलेगा भाग्य का साथ (Aquarius Monthly Horoscope)
करियर और आर्थिक जीवनः जून महीने का दूसरा भाग आपके लिए काफी शुभ रहेगा यानी 15 दिन बाद भाग्य का साथ मिलेगा। इस समय नई-नई चीजों की तरफ आपका आकर्षण बढ़ेगा। आपकी तर्कशक्ति काफी अच्छी रहेगी।
बौद्धिक कार्यों में आपका मन लगेगा। रूकी हुई आय बढ़ेगी। नौकरीपेशा लोगों का वेतन बढ़ सकता है। इस समय नए वस्त्र और आभूषण खरीदने के योग बन सकते हैं। इस समय बहुमूल्य आभूषणों और सामान पर धन खर्च होगा। किसी बड़े लक्ष्य को अर्जित करने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। इससे पहले महीने का दूसरा सप्ताह आपके लिए भाग्य के लिहाज से कमजोर रहेगा। आपको बजट से अधिक धन खर्च करने से परेशानी होगी।
फैमिली लाइफः जून के दूसरे भाग में कुंभ राशि वालो के कुटुंब के व्यक्तियों के साथ संबंध बेहतरीन बनेंग। इससे पहले जून का दूसरा सप्ताह फैमिली लाइफ के लिहाज से अधिक अनुकूल नहीं है। इस समय वैवाहिक जीवन में असंतोष की भावना अचानक बढ़ सकती है। राहु आपकी राशि पर प्रभाव डालेंगे, इसलिए मनः स्थिति पर नियंत्रण रखना होगा।
नए प्रेम संबंधों में आपसी समझ का अभाव हो सकता है। एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करें। योग और मेडिटेशन अवश्य करें। अपनी परेशानियों को शुभचिंतकों से शेयर अवश्य करें। 23 जून से 30 जून के बीच किसी भी अनर्गल बहस न करें।
ये भी पढ़ेंः
स्वास्थ्य राशिफलः जून के दूसरे सप्ताह में कुंभ राशि वालों को गैस और सिरदर्द की समस्या हो सकती है। इस समय दिनचर्या काफी अव्यवस्थित हो सकती है।
ज्योतिषियों के अनुसार हिंदू ज्योतिष परंपरा में जन्म के समय के नक्षत्र के आधार पर बच्चों के नाम रखे जाते हैं। इसी कारण नाम से लोगों के जन्म का नक्षत्र और राशि का अंदाजा लग जाता है। ऐसे लोग जिनका राशि के अनुसार नाम रखा गया है और उनका नाम ग, श, ष, गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा अक्षरों से है, उनकी राशि कुंभ होगी। ऐसे में कुंभ राशि वालों का राशिफल इनका राशिफल होगा। इसके अनुसार महीने के दूसरे सप्ताह के बाद इन नाम अक्षर के लोगों की किस्मत करवट ले सकती है।
आराध्य भगवानः शिव जी (रूद्र स्वरूप)
लकी कलरः आसमानी
लकी नंबरः 10, 11
शुभ दिनांकः 1,3,4,10,12,13,18,22,29,30
प्रतिकूल दिनांकः 5,7,14,15,19,23,24