राशिफल

Saptahik Tarot Rashifal 8 To 14 June: मकर और कुंभ राशि को अच्छी आमदनी, साप्ताहिक टैरो राशिफल में बाकी भी जानें अपना हाल

Weekly Tarot horoscope: नया सप्ताह 8 जून से शुरू हो रहा है, इस सप्ताह तुला से मीन राशि वालों की आमदनी, फैमिली लाइफ, करियर कैसा रहेगा, जानना चाहते हैं तो पढ़ें साप्ताहिक टैरो राशिफल, इसे बता रहीं हैं मशहूर टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा (Saptahik Tarot Rashifal 8 To 14 June)

2 min read
Jun 07, 2025
Saptahik Tarot Rashifal 8 To 14 June: साप्ताहिक टैरो राशिफल 8 से 14 जून 2025 (Photo Credit: freepik)

Saptahik Tarot Rashifal 8 To 14 June: साप्ताहिक टैरो राशिफल तुला से मीन संकेत कर रहा है कि नए सप्ताह में तुला राशि के नौकरीपेशा लोगों की किस्मत चमक सकती है। वहीं मकर, कुंभ राशि वालों को भी भाग्य का साथ मिलेगा। टैरो कार्ड भविष्यवाणी में जानिए सबका हाल (Weekly Tarot horoscope libra to pisces)


तुला साप्ताहिक टैरो राशिफल (Tula Saptahik Tarot Rashifal)


तुला राशि के लोगों के लिए 8 से 14 जून 2025 का सप्ताह साझेदारी में किए गए कार्य में अनुकूल परिणाम दिलाएगा। नौकरीपेशा लोगों के जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। वर्तमान में आप जो कर रहे हैं, जो संपर्क बना रहे हैं। वह वह भविष्य में लाभदायक साबित होगा। साथी की सेहत का ध्यान रखें, उसे आपकी जरूरत पड़ सकती है।


उपायः दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
लकी नंबरः 2,7
लकी कलरः सफेद

वृश्चिक साप्ताहिक टैरो राशिफल (Vrishchik Saptahik Tarot Rashifal)

वृश्चिक राशि के लोगों को इस सप्ताह अपनी सुरक्षा को लेकर थोड़ा सतर्क रहना होगा। यदि आप कहीं घूमने के लिए जा रहे हैं तो घूमने-फिरने जाने से पहले घर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। आपका अपने परिवार के किसी के साथ विवाह हो सकता है। प्यार के इजहार में जल्दबाजी न करें, हो सकता है कि जिन भावनाओं को आप प्यार समझ रहे हैं, वे मात्र आकर्षण हों। आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी।


उपायः हनुमान चालीसा का पाठ करें।
लकी नंबरः 1,8
लकी कलरः लाल

ये भी पढ़ेंः

धनु साप्ताहिक टैरो राशिफल (Dhanu Saptahik Tarot Rashifal)

धनु राशि के जातकों का ध्यान इस सप्ताह व्यावहारिक और प्रतिष्ठित लक्ष्यों पर अधिक रहने वाला है। आपको सलाह है कि अधिक भावुक होने से बचें, लोगों के सामने अपनी भावनाओं को ज्यादा व्यक्त न करें। इस सप्ताह रविवार का दिन घर, पारिवारिक सुरक्षा और चिंताओं में व्यतीत होगा।


उपायः भगवान विष्णु की पूजा करें।
लकी नंबरः 9,12
लकी कलरः पीला

साप्ताहिक मकर टैरो राशिफल (Capricorn Tarot Horoscope)

मकर राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह सौम्य और ज्ञान से भरा रहने वाला है। व्यापार में नई कामयाबी और तरक्की आपको मिलेगी। साथ ही आपके रुके हुए सभी काम पूरे होंगे। इस सप्ताह कोशिश करें की आप अपने पुरानी आदतों को छोड़ दें। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी आपकी योग्यता की जांच करने के लिए आप पर काम का बोझ बढ़ा सकते हैं।


उपायः शिवजी की उपासना करें।
लकी नंबरः 10,11
लकी कलरः आसमानी।

साप्ताहिक कुंभ टैरो राशिफल (Aquarius Tarot Horoscope)

कुंभ राशि के लोगों के लिए नया सप्ताह आर्थिक मामलों में आपके पक्ष में रहेगा। इस सप्ताह आपकी आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। यह सप्ताह नई खरीदारी के लिए भी अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आपके नए लाभकारी संबंध बनेंगे साथ ही आप काफी आरामदायक तरीके से काम करेंगे।


उपायः शिवजी का रुद्राभिषेक करें या शिव चालीसा का पाठ करें।
लकी नंबरः 10,11
लकी कलरः आसमानी

ये भी पढ़ेंः

मीन साप्ताहिक टैरो राशिफल (Pisces Tarot Horoscope)

मीन राशि के लोगों का व्यवहार इस सप्ताह काफी ज्यादा आक्रामक रहने वाला है। साथ ही आपका वैवाहिक जीवन भी कुछ खट्टा और मीठा रहेगा। हालांकि, इस राशि के विद्यार्थियों को इस सप्ताह अधिक मेहनत करने की जरूरत है। गुरुवार को रिश्ते, अवसर और विरोध एक साथ आपके जीवन में प्रवेश कर सकते हैं।


उपायः ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें।
लकी नंबरः 9,12
लकी कलरः पीला

Published on:
07 Jun 2025 07:51 pm
Also Read
View All
Meen Rashifal 2026 : मीन राशिवालों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा नया साल, सेहत और रिश्तों पर दें खास ध्यान

8 दिसंबर 2025 का राशिफल : इन 5 राशियों के खुलेंगे भाग्य के द्वार, वृश्चिक को अचानक लाभ, कन्या को नए रिश्ते, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल

टैरो राशिफल 8 दिसंबर 2025: मेष लेंगे कड़े फैसले, कर्क का साथ देगा भाग्य, जानिए बाकी राशियों का हाल

07 दिसंबर 2025 का राशिफल (Aaj Ka Rashifal): इन 5 राशियों को मिल सकता है रुका हुआ पैसा, जानें शुभ रंग और अंक, जानें सभी 12 भविष्यफल

टैरो राशिफल 7 दिसंबर 2025 : मेष को नई पार्टनरशिप, वृषभ को संघर्ष, मकर को धन लाभ, मिथुन की तरक्की, कन्या के आय स्रोत बढ़ेंगे, वृश्चिक को बड़ी जिम्मेदारी

अगली खबर