
Weekly Tarot Horoscope 8 To 14 June 2025: साप्ताहिक टैरो राशिफल 8 जून से 14 जून 2025 (Photo Credit: Freepik)
Weekly Tarot Horoscope 8 To 14 June 2025: आपकी राशि मेष से कन्या में से कोई है और आप जानना चाहते हैं कि अगले 7 दिन नौकरी, कारोबार, करियर, फैमिली लाइफ आपके अनुकूल है या नहीं तो पढ़ें साप्ताहिक टैरो राशिफल भविष्यवाणी मेष से कन्या 8 से 14 जून 2025 ( Saptahik Tarot Rashifal Prediction)
मेष राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है। इस सप्ताह कार्य व्यवहार अच्छा रहने से उन्नति के अवसर आएंगे। साथ ही इस सप्ताह विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, साहित्य संगीत में दिलचस्पी का फायदा होगा। संपत्ति, गृह, पारिवारिक मामलों में नई शुरुआत कर सकते हैं। रुके हुए कार्य पूर्ण होने में थोड़ा वक्त और लग सकता है। दूसरों के लिए अपनी उपलब्धता बनाए रखें।
उपायः हनुमान जी की पूजा करें।
लकी नंबरः 1, 8
लकी कलरः लाल
वृषभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है। इसलिए अपने को सीमित दायरे में रखें, अपने दायरे का विस्तार न करें। यह बेहतर होगा अगर आप सहयोगियों और मित्रों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने की कोशिश करें। यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। स्थान परिवर्तन के योग बन रहे है।
ये भी पढ़ेंः
उपायः दुर्गा चालीसा का पाठ करें
लकी नंबरः 2,7
लकी कलरः सफेद
मिथुन राशि के जातकों के इस सप्ताह खर्चे काफी ज्यादा रहने वाले हैं, जिस वजह से आप किसी भी काम में पूरा मन नहीं लगा पाएंगे। वैवाहिक रिश्तों में भी उठापटक चलती रहेगी। साथ ही इस राशि के विद्यार्थियों को जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी होगी। इस सप्ताह रिश्ते, विरोध और अवसर एक साथ आपके सामने आ सकते हैं तो तालमेल बनाकर चलें।
उपायः गणेश जी के मंदिर में पूजा कर दूर्वा चढ़ाएं।
लकी नंबरः 3,6
लकी कलरः पीला
कर्क राशि के लोगों को इस सप्ताह अपनी मर्यादा का उल्लंघन न हो, इस बात का ख्याल रखना है। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर रखने की जरूरत होगी। हालांकि, किसी वजह से रविवार को आपको निराशा हाथ लग सकती है। इस सप्ताह आपके अनुभव आपको कई नई तरह की जानकारी हासिल कराएंगे।
उपायः भगवान शिव का दुग्धाभिषेक करें
लकी नंबरः 4
लकी कलरः दूधिया
सिंह राशि के लोगों को इस सप्ताह अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। इस सप्ताह आपकी सेहत आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है। हालांकि, परिवारजनों के सहयोग से जीवन में खुशियां आएंगी। धन के अपव्यय से बचें। जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें। उसे कभी भी यह एहसास न दिलाएं कि आप उसके बारे में नहीं सोचते।
उपायः श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
लकी नंबरः 5
लकी कलरः सुनहरा
ये भी पढ़ेंः
कन्या राशि के लोगों का प्रभाव, करिश्मा और सृजनात्मक प्रवृत्ति शिखर पर होगी। विद्यार्थियों के लिए समय उपयोगी साबित हो सकता है। उनकी रूचि पढ़ाई लिखाई में होगी। इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध मजबूत होंगे। व्यापारियों के लिए भी समय उन्नति दिलाने वाला रहेगा। इस सप्ताह आपको लाभ के कई अच्छे अवसर मिलने वाले हैं। आप जीत के पथ पर आगे रहेंगे।
उपायः गणेश चालीसा का पाठ करें।
लकी नंबरः 3,8
लकी कलरः हरा
संबंधित विषय:
Updated on:
07 Jun 2025 07:27 pm
Published on:
07 Jun 2025 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
