Saptahik Rashifal: जुलाई का नया सप्ताह 6 जुलाई 2025 को देवशयनी एकादशी से शुरू हो रहा है। रविवार से शनिवार का यह सप्ताह ग्रह गोचर के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। 9 जुलाई को गुरु उदय हो रहे हैं। इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या 6 जुलाई से 12 जुलाई में आइये जानते हैं आपके लिए कैसे रहेंगे अगले 7 दिन (Weekly Horoscope 6 To 12 July 2025)
Weekly Horoscope 6 To 12 July 2025: साप्ताहिक राशिफल भविष्यवाणी संकेत कर रहा है कि नए सप्ताह में वृषभ राशि के सितारे बुलंद रहेंगे। इस दौरान समय पर काम पूरा होगा, मनोवांछित सफलता मिलेगी। बाकी राशि के लोगों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा नया सप्ताह। अपना भाग्य जानने के लिए पढ़ें वैदिक राशिफल की साप्ताहिक भविष्यवाणी (Vedic horoscope)
साप्ताहिक मेष राशिफल 6 से 12 जुलाई के अनुसार मेष राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उठापटक वाला रह सकता है। इस सप्ताह आपको अपने कामकाज आदि को लेकर असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। आप नौकरीपेशा हों या फिर कारोबारी आपको किसी भी महत्वपूर्ण को निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
सप्ताह के पूर्वार्ध में मौसमी बीमारी के चलते आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। इस दौरान अपनी दिनचर्या और खान-पान को सही रखें और किसी भी शारीरिक दिक्कत को इग्नोर करने की गलती न करें। नौकरीपेशा लोगों को अपने टारगेट को पूरा करने में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं।
कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहें, क्योंकि वे आपके कार्य में अड़चन पैदा कर सकते हैं। यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं यह पहले से कार्यरत हैं और प्रमोशन, ट्रांसफर की आस लगाए हुए हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
इस सप्ताह आप व्यवसाय को विस्तार देने की योजनाओं पर तो काम करेंगे, लेकिन क्रियान्वयन में आ रही आर्थिक दिक्कतें आपकी चिंता का कारण बनेंगी। प्रेम संबंध और वैवाहिक संबंध को मधुर बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान जी को मीठा पान चढ़ाएं।
साप्ताहिक वृषभ राशिफल 6 जुलाई से 12 जुलाई के अनुसार वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बीते हफ्ते के मुकाबले थोड़ा बेहतर रहने वाला है। इस पूरे सप्ताह आपको अपने कार्यों में अनुकूलता मिलेगी। सोचे हुए कार्य समय पर पूरा होने से आपका उत्साह और पराक्रम बढ़ा रहेगा।
आपके भीतर आगे बढ़कर कार्य करने की प्रवृत्ति रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों और मेहनत को मान्यता मिलेगी। सीनियर और जूनियर आपका भरपूर सहयोग करेंगे। सप्ताह के मध्य में उच्च अधिकारियों की मदद से लाभ के योग भी बनेंगे।
यदि आपका कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो आपके विरोधी आपसे समझौते के लिए पेशकश कर सकते हैं या फैसला आपके हक में आ सकता है। यदि आप किसी विशेष प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए प्रयासरत थे तो आपकी यह मनोकामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है।
सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार के किसी सदस्य की बड़ी उपलब्धि से घर-परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर मिलेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सप्ताह के अंत में परिवार के साथ पिकनिक-पर्यटन आदि का प्रोग्राम बन सकता है। तीर्थ दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त हो सकता है।
उपाय: प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा और श्री शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
मिथुन साप्ताहिक राशिफल रविवार से शनिवार के अनुसार नया सप्ताह मिथुन राशि के लोगों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह मिथुन राशि वालों को अपने कामकाज और विरोधियों को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी।
नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने कार्य को दूसरों के भरोसे छोड़ने की बजाय स्वयं मनोयोग से समय पर करने का प्रयास करना चाहिए। यह सप्ताह जीवन से जुड़ी तमाम दिक्कतों की तरफ से मुंह मोड़ लेने की बजाय चुनौतियों का डटकर सामना करने वाला है। धैर्य और विवेक के साथ जीवन की गुत्थियों को सुलझाने का प्रयास करें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।
सप्ताह के मध्य में कार्य विशेष के निष्पादन में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उस कठिन समय में आपके शुभचिंतक काफी मददगार साबित होंगे। इस दौरान आपके सहकर्मियों के साथ मित्रवत संबंध बने रहेंगे।
सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से कारोबारी समस्या का समाधान निकल आने पर आप राहत की सांस लेंगे। बिक्री और लाभ की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य साबित होगा।
रिश्ते-नाते को मधुर बनाए रखने के लिए लोगों की हर बात पर रिएक्ट करने से बचें। प्रेम संबंध और वैवाहिक संबंध को मधुर बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर पर हावी होने की गलती न करें।
उपाय: गणेश चालीसा का पाठ करें।
कर्क राशि के लोगों को इस सप्ताह बात व्यवहार में सावधान रहना होगा। आपको यह समझना होगा कि आप लोगों से कहते क्या हैं और दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता क्या है। कुल मिलाकर लोगों के साथ संवाद बनाए रखें और किसी भी प्रकार की गलतफहमी खुद न पालें और न दूसरों को होने दें।
नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य प्रतीत हो रहा है। कार्यक्षेत्र में विशेष परिवर्तन के योग नहीं बन रहे हैं। ऐसे में यदि आप नौकरी में बदलाव की आस बनाए हुए थे तो आपको अभी इंतजार करना होगा।
सप्ताह के मध्य में कामकाज से जुड़ी कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।
इस सप्ताह कारोबार में अपेक्षित लाभ पाने या बाजार में फंसे धन को निकालने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास और परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह अपने इष्टमित्र या रिश्तेदारों से ज्यादा अपेक्षा न पालें और अपने सामर्थ्य के अनुसार ही किसी कार्य को हाथ में लें।
प्रेम संबंध और पारिवारिक सुख की दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम फलप्रद है। सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी से जुड़ी कोई चिंता सता सकती है।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध एवं जल अर्पित करके शिव चालीसा का पाठ करें।
साप्ताहिक सिंह राशिफल 6 से 12 जुलाई 2025 के अनुसार सिंह राशि के जातकों को अपने जीवन में कुछ बड़े बदलाव के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों की जिम्मेदारियों अथवा विभाग में बदलाव की संभावना बन रही है।
करियर में बड़े बदलाव होने के कारण कुछ चीजें आपके अनुकूल तो कुछ चीजें प्रतिकूल भी हो सकती हैं। करियर और कारोबार दोनों में बदलती हुई परिस्थितियां आपके जीवनशैली में बदलाव का कारण भी बनेंगी।
अधिक भागदौड़ के कारण आपके भीतर शारीरिक और मानसिक थकान बनी रहेगी। ऐसे में आपको कामकाज के साथ अपनी सेहत पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बनी रहेगी। विशेष रूप से अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें वर्ना पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।
यदि आप अपने व्यवसाय में बदलाव या उसको विस्तार देने की योजना बना रहे हैं तो जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें वर्ना आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। धन के लेनदेन में खूब सावधानी बरतें।
इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध की गाड़ी के पटरी से उतरने का खतरा बना रहेगा। किसी तीसरे व्यक्ति की जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी के कारण आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत को लेकर आपका मन चिंतित रहेगा।
वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं और जरूरतों को इग्नोर न करें और अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार रहें।
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें।
साप्ताहिक कन्या राशिफल भविष्यवाणी के अनुसार नया सप्ताह कन्या राशि के लोगों के लिए कभी खुशी तो कभी गम लिए रहने वाला है। सप्ताह के पूर्वार्ध का समय आपके करियर-कारोबार के लिए शुभ फलदायक रहने वाला है।
नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता मिलेगी। बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकता है। कामकाज के सिलसिले में की गई लंबी दूरी की यात्रा शुभ, लाभप्रद और नये संपर्कों को बढ़ाने वाली होगी। हालांकि इस दौरान जोश में आकर होश खोने से बचें वर्ना आपके द्वारा किया गया कोई व्यावासायिक निर्णय आपके लिए जी का जंजाल साबित हो सकता है।
अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का शार्टकट अपनाने या नियमों का उल्लंघन करने से बचें। परीक्षा-प्रतियोगिता में कठिन परिश्रम करने पर ही मनमुताबिक सफलता मिलने के योग बनेंगे।
रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य फल देने वाला है। सप्ताह के पूर्वार्ध में परिवार के किसी प्रिय सदस्य के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है। माता-पिता की तरफ से अपेक्षित सहयोग समर्थन और सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा। ससुराल पक्ष के साथ भी किसी बात को लेकर अनबन होने की आशंका है।
उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं।