ज़रूरत से ज़्यादा स्पीड में कार चलाना काफी रिस्की होता है। इस वजह से अक्सर ही कई रोड एक्सीडेंट्स भी होते हैं। ऐसा ही एक्सीडेंट एक कार का हुआ, जब बीच काफी तेज़ जा रही कार के साथ सड़क कुछ ऐसा हुआ कि कार हवा में 10 फीट ऊँची उछल गई।
रोड सेफ्टी दुनियाभर में ही काफी अहम मुद्दा है। रोड सेफ्टी में चूक होने पर रोड एक्सीडेंट्स होते हैं। दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स मामले सामने आते रहते हैं। रोड एक्सीडेंट्स के कई कारण होते हैं, जिनमें ज़रूरत से ज़्यादा स्पीड में कार चलाना भी एक वजह है। काफी तेज़ ड्राइविंग करना काफी रिस्की होता है और इस दौरान अगर कोई चीज़ कार के सामने आ जाती है तो खतरनाक एक्सीडेंट हो सकता है। ऐसा ही एक्सीडेंट अमेरिका (United States Of America) के कैलिफोर्निया (California) राज्य के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) शहर के चैट्सवर्थ (Chatsworth) इलाके के रोनाल्ड रीगन फ्रीवे पर हुआ था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर है।
सोशल मीडिया पर एक पुराने वीडियो में फ्रीवे पर कई व्हीकल्स चलते दिखाई दे रहे हैं। अक्सर ही लोग फ्रीवे पर तेज़ स्पीड से ड्राइव करते हैं। इसी फ्रीवे पर एक कार भी स्पीड से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। कार के पास में ही एक पिकअप ट्रक भी तेज़ स्पीड से चलता दिखाई दे रहा है। अचानक से उस पिकअप ट्रक का आगे वाला लेफ्ट टायर निकल जाता है और कार के सामने आ जाता है। इससे कार की उस टायर से टक्कर हो जाती है और कार हवा में 10 फीट ऊँची उछल जाती है।
हवा में उछलने के बाद कार हवा में ही पलट जाती है और रोड पर जोर से गिर जाती है। रोड पर गिरने के बाद कार एक बाद फिर से पलट जाती है। कार के रोड पर जोर से गिरने की वजह से कार का आगे का हिस्सा काफी डैमेज हो जाता है। साथ ही कार के साइड में भी नुकसान होता है। हालांकि इस एक्सीडेंट में कार पूरी तरह से डैमेज नहीं होती और कार में सवार लोग भी सुरक्षित बच जाते हैं।