scriptस्टूडेंट्स के सामने दिखावा करना पड़ा टीचर को भारी, धड़ाम से गिरा और अक्ल आई ठिकाने | Teacher shows off in front of his students but then falls down terribly | Patrika News
हॉट ऑन वेब

स्टूडेंट्स के सामने दिखावा करना पड़ा टीचर को भारी, धड़ाम से गिरा और अक्ल आई ठिकाने

एक स्कूल टीचर अपने स्टूडेंट्स के सामने दिखावा कर रहा होता है, पर तभी कुछ ऐसा होता है जिससे उस टीचर को तुरंत ही अपने दिखावे का अफसोस होता है। कैसे? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 03:23 pm

Tanay Mishra

Teacher shows off in front of students, falls down terribly

Teacher shows off in front of students, falls down terribly

दिखावा करके दूसरे लोगों को इम्प्रेस करने की कोशिश करने वाले लोगों की इस दुनिया में कोई कमी नहीं है। दूसरों का ध्यान अपनी तरफ खींचना और उन्हें इम्प्रेस करना ऐसे लोगों को बहुत पसंद होता है। ऐसा करने के लिए ये लोग कई बार खतरनाक हरकतें करने से भी पीछे नहीं हटते। पर कई बार ऐसे लोगों का प्लान फेल भी हो जाता है और दिखावे के चक्कर में उनके साथ कुछ ऐसा होता है जिससे दूसरे लोग इम्प्रेस तो नहीं होते, पर दिखावे के शौक़ीन लोगों को अपनी हरकत पर अफसोस हो जाता है। ऐसा ही कुछ एक स्कूल टीचर के साथ हुआ जो अपने स्टूडेंट्स को इम्प्रेस करने के लिए उनके सामने स्टंटबाजी कर रहा होता है।

स्टूडेंट्स को इम्प्रेस करने के लिए की स्टंटबाजी

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो है, जिसमें एक स्कूल टीचर अपने स्टूडेंट्स को इम्प्रेस करने के लिए क्लास में ही स्टंटबाजी करने लगता है। स्कूल टीचर भागते हुए जाता है और क्लास की डेस्क के ऊपर हैंडस्टैंड करता है।

जल्द ही हुआ अपनी हरकत पर पछतावा

क्लास में डेस्क के ऊपर हैंडस्टैंड करने वाले स्कूल टीचर के साथ कुछ ही देर में कुछ ऐसा होता है कि उसे स्टूडेंट्स को इम्प्रेस करने के लिए की गई हरकत पर पछतावा होता है। भागते हुए टीचर जैसे ही दूसरी बार डेस्क पर हैंडस्टैंड करता है वैसे ही टेबल गिर जाती है और उसके साथ ही उस पर हैंडस्टैंड कर रहा टीचर भी। गिरने के बाद टीचर अपनी पीठ पकड़ कर दर्द से कराह उठता है। वहीं उसके स्टूडेंट्स भी घबरा जाते हैं। गिरने के बाद टीचर को अपने स्टूडेंट्स को इम्प्रेस करने के लिए ऐसी स्टंटबाजी करने की गलती का अहसास होता है।

Hindi News / Hot On Web / स्टूडेंट्स के सामने दिखावा करना पड़ा टीचर को भारी, धड़ाम से गिरा और अक्ल आई ठिकाने

ट्रेंडिंग वीडियो