शेर को जंगल का राजा कहा जाता है और साथ ही सबसे खतरनाक जानवरों में से भी एक माना जाता है। शेर की साइज़ के किसी भी जानवर के लिए उस पर भारी पड़ना बेहद मुश्किल है, लेकिन एक हिप्पो ने अकेले तीन शेरों को नदी से भागने पर मजबूर कर दिया।
शेर (Lion) को जंगल का राजा (King of Jungle) कहा जाता है। जंगल में रहने वाले सभी जानवरों में से सबसे खतरनाक जानवरों में शेर की गिनती भी होती है। शेर बेहद ही खूंखार जानवर होता है और ज़्यादातर जानवर शेर से डरते हैं। ऐसे में अगर आपको पता चले कि शेर को भी डर लगता है, तो विश्वास नहीं होगा। पर यह मज़ाक नहीं है, बल्कि पूरी तरह से सच है। शेर को भी डर लगता है और वो भी तीन के झुंड में होने के बावजूद। पढ़कर अजीब ज़रूर लगेगा लेकिन एक अकेले हिप्पो (Hippo) ने तीन शेरों को डरा दिया।
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो में तीन शेर नदी में दिखाई दे रहे हैं। अचानक से तीनों शेरों को एक हिप्पो अपनी तरफ आता दिखाई देता है। इस अकेले हिप्पो को देखकर तीनों शेर अपनी दुम दबाकर नदी से भागने लगते हैं। हिप्पो भी तेज़ी से उन तीनों शेरों का नदी में पीछा करता है और उन तीनों शेरों को नदी से खदेड़ कर बाहर निकाल देता है। सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट्स इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं और इसे काफी पसंद भी किया गया है।