
Bicycle rider blocks way of bus and finds out
दुनिया में सनकी और ज़िद्दी लोगों की कमी नहीं है। अपनी ज़िद और सनक में ये लोग दूसरों को परेशान करने से भी पीछे नहीं हटते। इन्हें सिर्फ अपने आप से मतलब होता है और अपनी ज़िद को पूरा करने के लिए ये दूसरों को असुविधा पहुंचाने से भी नहीं कतराते। पर अक्सर ही ऐसे लोगों को उनका सबक भी मिलता है और ज़िद की वजह से उनके साथ कुछ ऐसा होता है जिसके कारण उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। ऐसा ही कुछ एक साइकिल सवार शख्स के साथ हुआ जो एक चलती बस का रास्ता ब्लॉक कर रहा था।
सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक वीडियो आया था जो पूरे इटरनेटप पर ही चर्चा का विषय बना। इस वीडियो में एक शख्स साइकिल चला रहा है और ऐसा करते हुए साइकिल से पीछे चल रही एक बस का रास्ता ब्लॉक भी कर रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शख्स अपनी सनक में जानबूझकर बस के आगे साइकिल चला रहा है और उसकी स्पीड इतनी धीमी होती है कि बस उससे आगे नहीं निकल पाती।
कुछ देर तक बस का रास्ता ब्लॉक करने के बाद और बस ड्राइवर को परेशान करने के बाद साइकिल सवार को जल्द ही सबक भी मिलता है। कुछ देर तक साइकिल सवार की सनक को बर्दाश्त करने के बाद बस ड्राइवर साइकिल के पिछले पहिए पर बस चढ़ा देता है। इससे साइकिल के पीछे वाला पहिया पूरी तरह से पिचक जाता है। ऐसा होने के बाद साइकिल सवार शख्स को अपनी हरकत का पछतावा होता है और वह बस ड्राइवर से पूछता भी है कि उसने ऐसा क्यों किया। साइकिल सवार शख्स अपनी साइकिल के पहिए का हश्र देखकर रुआंसा भी हो जाता है।
Updated on:
26 Nov 2024 04:36 pm
Published on:
26 Nov 2024 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
