हॉट ऑन वेब

पालतू डॉग ने बचाया मालिक को लुटेरों से, जानिए कैसे

पालतू डॉग्स अक्सर ही अपने मालिकों के बहुत काम आते हैं। कई बार तो ये अपने मालिकों को लुटेरों से भी बचाते हैं। ऐसा ही एक पालतू डॉग ने किया और अपने मालिकों को दो लुटेरों से बचा लिया। आइए जानते हैं कैसे।

less than 1 minute read
Pet dog saves owner from robbers

पालतू डॉग्स काफी वफादार माने जाते हैं। अपने मालिकों के प्रति पालतू डॉग्स काफी वफादारी रखते हैं। ये पालतू डॉग्स अपने मालिकों के कई काम आते हैं। कई बार तो ये बहादुरी दिखाते हुए अपने मालिकों को परेशानी से भी बचाते हैं। पालतू डॉग्स का अपने मालिकों मज़बूत कनेक्शन भी होता है। ऐसे में ये अपने मालिकों के लिए दूसरों से भिड़ भी जाते हैं। ऐसा ही एक पालतू डॉग ने किया, जब दो लुटेरे उसके मालिक को लूटने की कोशिश करते हैं। पालतू डॉग ने लुटेरों के सामने बड़ी ही बहादुरी दिखाई।

पालतू डॉग भिड़ा लुटेरों से, बचाया मालिक को लुटने से

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो है, जो एक सीसीटीवी फुटेज है। इस वीडियो में एक शख्स रात के समय अपने पालतू डॉग को सड़क किनारे फुटपाथ पर घुमा रहा होता है। तभी सड़क पर एक मोटरसाइकिल पर दो शख्स उसके पास से निकलते हैं और आगे कुछ दूर जाकर मोटरसाइकिल वापस पीछे घुमा लेते हैं। शख्स भी यह सब देखा रहा होता है। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दोनों शख्स उस शख्स के पास आकर मोटरसाइकिल रोकते हैं। दोनों ही लुटेरे होते हैं और पीछे बैठा हुआ लुटेरा मोटरसाइकिल से उतरकर डॉग को घुमा रहे शख्स को लूटने की कोशिश करता है। पर उसका पालतू डॉग बहादुरी से इस लुटेरे पर झपटता है जिससे वह डरकर भाग जाता है और मोटरसाइकिल पर सवार अपने लुटेरे साथ ही के साथ वहाँ से निकल जाता है। ऐसे में पालतू डॉग अपनी बहादुरी से अपने मालिक को लुटने से बचा लेता है।

Published on:
30 Nov 2024 05:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर