
Shoplifting attempt goes wrong
दुनियाभर में ही ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो दुकानों से सामान चोरी करते हैं। इसे शॉपलिफ्टिंग भी कहते हैं। अक्सर ही ऐसे लोग शॉपलिफ्टिंग करते हैं जो सामान तो चाहते हैं लेकिन उसके लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते। ऐसे शॉपलिफ्टर्स बिना किसी शर्म और डर के न सिर्फ छोटी दुकानों से, बल्कि बड़े डिपार्टमेंट स्टोर्स से भी सामान चोरी करने से नहीं कतराते। हालांकि ऐसा करने वाले लोगों को अक्सर ही कभी न भूलने वाला सबक भी मिलता है। ऐसा ही कुछ वॉलमार्ट (Walmart) में एक शॉपलिफ्टर के साथ भी हुआ, जो सामान चुराकर भागने की कोशिश कर रहा होता है।
सोशल मीडिया पर शॉपलिफ्टिंग का एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो में अमेरिका के एक सुपरमार्केट वॉलमार्ट से सामान उठाकर एक शॉपलिफ्टर भाग रहा होता है। तभी साइड से एक वॉलमार्ट वर्कर भागते हुए आता है और शॉपलिफ्टर को जोर से धक्का देता है। धक्का लगने से शॉपलिफ्टर गिर जाता है और उसका चुराया हुआ सामान भी। फिर वॉलमार्ट का वर्कर उस शॉपलिफ्टर को अपने साथ ले जाता है।
Published on:
30 Nov 2024 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
