
Car engine catches fire
कार से अलग-अलग तरह के स्टंट करने वाले लोगों की इस दुनिया में कोई कमी नहीं है। ऐसे लोग कार रेसिंग के साथ ही कार से अलग-अलग तरह के स्टंट भी करते हैं। यूँ तो कोई भी स्टंट सुरक्षित नहीं होता, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो स्टंट करते दौरान बेहद लापरवाही बरतते हैं। ऐसा करने का खामियाजा उनकी कार को भुगतना पड़ता है, जिसका बाद में स्टंट करने वाले लोगों को भी होता है। ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ जो अपनी कार पर ड्रिफ्टिंग करता है, लेकिन इस दौरान लापरवाही से उसकी कार के साथ कुछ ऐसा होता है जिसका शख्स को बेहद अफसोस होता है।
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो में एक शख्स को अपनी कार पर ड्रिफ्ट करते हुए दिखाया गया है। पर ड्रिफ्टिंग के दौरान शख्स कुछ लापरवाह भी हो जाता है और लापरवाही से कार को ड्रिफ्ट करता है। लापरवाही से कार को ड्रिफ्ट करना शख्स को भारी पड़ जाता है। कार पर ज़्यादा प्रेशर पड़ने से उसके इंजन में आग लग जाती है। हल्की आग लगने पर भी शख्स कार पर ड्रिफ्ट करना जारी रखता है पर जल्द ही आग से इंजन धधकने लगता है। ऐसे में उस पर पानी डालकर बुझाना पड़ता है। बाद में शख्स को अपनी इस गलती का अफसोस होता है।
Published on:
30 Nov 2024 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
