एक शख्स वॉलमार्ट से सामान चुराने की कोशिश करता है लेकिन ऐसा करने का उसे कभी न भूलने वाला सबक मिलता है। कैसे? आइए जानते हैं।
दुनियाभर में ही ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो दुकानों से सामान चोरी करते हैं। इसे शॉपलिफ्टिंग भी कहते हैं। अक्सर ही ऐसे लोग शॉपलिफ्टिंग करते हैं जो सामान तो चाहते हैं लेकिन उसके लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते। ऐसे शॉपलिफ्टर्स बिना किसी शर्म और डर के न सिर्फ छोटी दुकानों से, बल्कि बड़े डिपार्टमेंट स्टोर्स से भी सामान चोरी करने से नहीं कतराते। हालांकि ऐसा करने वाले लोगों को अक्सर ही कभी न भूलने वाला सबक भी मिलता है। ऐसा ही कुछ वॉलमार्ट (Walmart) में एक शॉपलिफ्टर के साथ भी हुआ, जो सामान चुराकर भागने की कोशिश कर रहा होता है।
सोशल मीडिया पर शॉपलिफ्टिंग का एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो में अमेरिका के एक सुपरमार्केट वॉलमार्ट से सामान उठाकर एक शॉपलिफ्टर भाग रहा होता है। तभी साइड से एक वॉलमार्ट वर्कर भागते हुए आता है और शॉपलिफ्टर को जोर से धक्का देता है। धक्का लगने से शॉपलिफ्टर गिर जाता है और उसका चुराया हुआ सामान भी। फिर वॉलमार्ट का वर्कर उस शॉपलिफ्टर को अपने साथ ले जाता है।