हॉट ऑन वेब

वायरल हो रहा शादी का यह कार्ड, दूल्हे ने लगाई ऐसी फोटो कि..

Viral Wedding Card: हाल ही में शादी का एक कार्ड काफी वायरल हो रहा है। क्या है इस कार्ड में खास कि यह चर्चा का विषय बन गया है। आइए नज़र डालते हैं।

2 min read
Apr 28, 2025
Wedding card going viral

Wedding Card Goes Viral: शादियों के सीज़न में लोग अपने सगे-संबंधियों को न्यौता देने के लिए कार्ड देते हैं। कुछ कार्ड सामान्य होते हैं, तो कुछ कार्ड हटके भी होते हैं। ऐसे कार्ड में या तो कुछ अनोखा संदेश लिखा होता है, या मेहमानों को न्यौता इस तरह से दिया जाता है जो काफी मज़ाकिया होता है, या कुछ ऐसा छपा होता है जो सामान्य तौर पर शादी के कार्ड पर नहीं होता। इस तरह के कार्ड को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते और अक्सर ही ऐसे कार्ड वायरल भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक और शादी का कार्ड सामने आया है, जो बिल्कुल हटके है और इसी वजह से वो काफी वायरल भी हो रहा है।

दूल्हे ने कार्ड पर छपवाई एक्टर की फोटो

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कुरनूल (Kurnool) शहर में एक दूल्हे (Groom) ने अपने शादी के कार्ड पर ऐसी फोटो छपवाई है जिसे देखकर मेहमान भी हैरान रह गए। साईं चरण नाम के एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर भगवान की फोटोज़ के साथ साउथ के सुपरस्टार एक्टर (Actor) महेश बाबू (Mahesh Babu) की फोटो भी छपवाई है। कार्ड के अनुसार साई चरण की शादी 9 मई, 2025 को है।


शादी का कार्ड हुआ वायरल

यह बात साफ है कि दूल्हा महेश बाबू का बड़ा फैन है, क्योंकि तभी उसने अपनी शादी के कार्ड पर साउथ सुपरस्टार की फोटो छपवाई है। महेश बाबू की फोटो लगने से यह कार्ड सामान्य कार्ड्स से अलग हो गया और इसी वजह से यह वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर महेश बाबू के फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इस कार्ड को अजीबोगरीब भी बता रहे हैं।


यह भी पढ़ें- India vs Pakistan: किसकी सेना ज़्यादा ताकतवर? अगर हुआ युद्ध तो किसका पलड़ा रहेगा भारी?

Updated on:
08 May 2025 09:34 am
Published on:
28 Apr 2025 11:45 am
Also Read
View All

अगली खबर