South actor Suman Talwar: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में 700 से भी अधिक फिल्मों पर अहम रोल निभा चुके और बॉलीवुड मूवी में गब्बर इस बैक जैसी हिट फिल्म में अक्षय कुमार के खिलाफ विलेन रहे साउथ के सुपरस्टार सुमन तलवार छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे हुए थे।
South actor Suman Talwar: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में 700 से भी अधिक फिल्मों पर अहम रोल निभा चुके और बॉलीवुड मूवी में गब्बर इस बैक जैसी हिट फिल्म में अक्षय कुमार के खिलाफ विलेन रहे साउथ के सुपरस्टार सुमन तलवार छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे हुए थे।
अपने दो दिन के बिजी दौरे के दौरान उन्होंने बस्तर के पर्यटक स्थलों का दौरा तो नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा कि जितने भी जगह उन्होंने देखे वे मन मोह लेने वाले थे। यहां बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के शूटिंग के लिए परफेक्ट है। यहां यदि सरकार सुरक्षा व सुविधा मुहैया कराती है तो वे जरूर यहां फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को इसके लिए मनाएंगे कि वे यहां आकर शूट कर सकें।
अगली बार डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ आएंगे
सुमन तलवार ने बताया कि वे इस बार ओडिशा में कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। लेकिन अगली बार जरूर डायरेक्टर व प्रोड्यूसर के साथ आउंगा। जिससे की वे भी यहां के प्राकृति नजारे देख सकें और यहां आगामी फिल्मों की शूटिंग के लिए तैयार हो सके। सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द वे वापस लौटेंगे। कई पर्यटक जगहों की जानकारी सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से ही मिली है। अगली बार वे सभी जगह घुमने की हसरत उन्होंने जाहिर की है।
ओडिशा में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे
दरअसल वे यहां बस्तर से लगे ओडिशा राज्य के जैपुर में तेलुगु समाज के द्वारा आयोजित उगादि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, पहली बार बस्तर पहुंचे साउथ सुपरस्टार सुमन तलवार ने बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य को लेकर जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि यहां बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड के फिल्मों के लिए भी एक से बढक़र एक शूटिंग प्लेस है।